देवरिया में पुलिस विभाग द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
देवरिया : ( जसवंत प्रसाद – ब्यूरो रिपोर्ट )
देवरिया में पुलिस विभाग द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन
देवरिया -जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा पुलिस लाईन देवरिया में पुलिस विभाग द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया, जहां जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा मुख्य अतिथि गणों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथी कृषि मन्त्री सूर्य प्रताप शाही व जनपद प्रभारी मन्त्री श्रीराम चौहान व विशिष्ट अतिथियों, सांसद सलेमपुर रविन्द्र कुशवाहा विधायक सदर डा0 सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष द्वारा फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया गया। जिला चिकित्सालय के चिकित्सकीय टीम द्वारा रक्त दान हेतु लगायी गयी टीम में पुलिस लाइन, समस्त थानों एवं शाखाओं से पूर्व में नामांकन कराये गये। 150 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित हुए। पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा कुल 60 यूनिट ब्लड दिया गया। चूॅकि दान किये गये रक्त की एक समयावधि होती है इसलिए आज 60 यूनिट रक्त एकत्रित करते हुए, उसे स्टोर किया गया। शेष पुलिस कर्मियों द्वारा निकट भविष्य में शिविर लगा कर पुलिस विभाग द्वारा रक्त दान किया जायेगा। रक्त दान करने वाले पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को कृषि मन्त्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा फल एवं जूस का वितरण कराया गया। मुख्य अतिथिगण द्वारा रक्त दान करने वाले पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगणों को संबोधित करते हुए बताया गया कि आप लोगों द्वारा रक्त दान कर के महादान किया गया है, जिससे भविष्य में किसी जरूरतमन्द को आप द्वारा किया गया रक्त काम आयेगा तथा उसका जीवन बचाने में आप की एक अहम भूमिका होगी। रक्त दान करने के उपरान्त जरूरतमन्दों की जिन्दगी चिकित्सकों द्वारा इलाज करके बचायी जाती है वहीं आप में भी लोक कल्याण की भावना जागृत होती है।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया राजेश कुमार सोनकर, क्षेत्राधिकारी नगर व लाइन श्रीयश त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी सदर सौरभ सिंह, प्रतिसार निरीक्षक प्रकाश चन्द्र पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजू सिंह, प्रभारी निरीक्षक सलेमपुर नवीन कुमार मिश्र, पी0आर0ओ0 पुलिस अधीक्षक देवरिया नवीन चैधरी आदि उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |