गोण्डा में सेवानिवृत्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी परिषद की बैठक – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

गोण्डा में सेवानिवृत्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी परिषद की बैठक

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
गोण्डा : (राम बहादुर मौर्य – ब्यूरो रिपोर्ट ) 


गोण्डा में सेवानिवृत्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी परिषद की बैठक

 गोंडा,25 जून ।आज अपराह्न 3बजे सेवानिवृत्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी परिषद की बैठक अवधेश कुमार के संचालन और इर्तिजा अली की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। बैठक में सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया कि सरकार सभी कर्मचारियों के रोके गये मंहगाई भत्ते को ऐरियर सहित भुगतान करे और रोकी गई अन्य सुविधाओं को पूर्व की भांति बहाल करे क्योंकि कोरोना काल में सभी विभाग के कर्मचारी कोरोना योद्धा की भांति अपनी अपनी ड्यूटी पर लगकर जनता को राहत पहुंचाने का कार्य करते रहे और परिवार के सुख दुख को छोड़कर ड्यूटी पर तैनात रहे। यहाँ तक काफी संख्या में कर्मचारी ड्यूटी करते हुए काल के गाल में समा गये। ऐसे में उन्हें और प्रोत्साहित करने के बजाय सरकार ने उन्हें मिलने वाली अनेक सुविधाओं और मंहगाई भत्तों को बंद कर उनके साथ अन्यायपूर्ण और निंदनीय कार्य किया है जिसकी जितनी भी निंदा की जाय कम है। जिस मंहगाई भत्ते और पूर्व में मिलने वाली सुविधाओं को सरकार को स्वयं मानवतावश और नैतिकतावश बहाल करना चाहिए उसे कर्मचारियों को लेने के लिए और स्मरण कराने के लिए सरकार बाध्य कर रही है और केवल चुनाव के जोड़-घटाव में व्यस्त और मस्त है। बैठक के अंत में कोरोना काल में दिवंगत महाविद्यालय के पूर्व कार्यालय अधीक्षक सतीश चंद्र वर्मा,पूर्व सफाई कर्मी बशीरा,पूर्व कार्यालय अधीक्षक इर्तिजा अली,पूर्व बर्सर छविनाथ सिंह और पूर्व कार्यालय सहायक राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव की जीवन संगिनी के आकस्मिक निधन तथा कार्यरत डाॅ.बजरंग बली श्रीवास्तव,अध्यक्ष,अंग्रेजी विभाग,श्रीमती रेखा रानी श्रीवास्तव कार्यालय सहायक और प्राचार्य के अर्दली लालजी गुप्त के आकस्मिक निधन पर सामूहिक रूप से श्रद्धाजंलि अर्पित की गयी। बैठक में इर्तिजा अली,राम चंद्र,राजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव,नंद किशोर श्रीवास्तव,राधेश्याम त्रिपाठी, अवधेश कुमार,विशुनू प्रसाद , हरी राम एवं तपस्या तिवारी ने सहभाग किया।


राम बहादुर मौर्य बहुजन इंडिया 24न्यूज़ गोंडा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!