मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
हापुड़ : (चेतन कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट )
जिला उद्योग बंधु की बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुई।
जनपद हापुड़ मे विकास भवन के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह व उपायुक्त उद्योग पंकज निर्वाण जिले के उद्यमियों के साथ उनकी समस्याओं को लेकर बैठक कर रहे थे। बैठक में उद्यमियों द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया गया कि डीएवी स्कूल दिल्ली रोड के पास नगर पालिका परिषद हापुड़ द्वारा नाला निर्माण का कार्य नहीं कराया गया है मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हापुड़ को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द नाले का कार्य पूर्ण कराया जाए। ततारपुर बाईपास पर 132 केवी की लाइन को ऊंचा करने के संबंध में उद्यमियों ने मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया। इस पर अधिशासी अभियंता पारेषण विद्युत द्वारा दूरभाष पर जानकारी दी गई कि आगामी माह तक 132 केवी की लाइन को ऊंचा करा दिया जाएगा। टेक्सटाइल सेंटर पिलखुवा में सड़क व सीवर लाइन मरम्मत को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने हापुड़ पिलखुआ विकास प्राधिकरण के सचिव को जल्द से जल्द टेक्सटाइल सेंटर योजना की सड़कों तथा सीवर आदि की मरम्मत का कार्य पूर्ण किये जाने हेतु निर्देश दिए। बैठक में यूपीएसआईडीसी के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि औद्योगिक क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत आदि का कार्य शुरू कर दिया गया है जिसे आगामी 1 माह के अंतर्गत पूर्ण कर दिया जाएगा। कूड़ा प्रबंधन हेतु उद्यमियों को अवगत कराया गया कि कूड़ा आदि के प्रबंधन की व्यवस्था जिला पंचायत हापुड़ के द्वारा की जाएगी। बैठक में उद्यमियों द्वारा मसूरी गुलावठी रोड पर खिचरा से मसूरी तक सड़क पर हुए अतिक्रमण की समस्या से भी मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया गया। ग्राम पिपलेडा में 1 वर्ष से सड़क पर ही शुक्रवार का बाजार लगने से जाम की समस्या से भी उन्हें अवगत कराया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने उद्यमियों की समस्या को लेकर संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द उद्यमियों की समस्या का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी ने अग्निशमन अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद की समस्त फैक्ट्रियों में अग्निशमन यंत्र की स्थिति की जानकारी करते हुए उनको दुरुस्त कराना सुनिश्चित करें, ताकि जनपद में आगजनी की कोई घटना न घटने पाए। बैठक में जनपद के उद्यमियों सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |