लखीमपुर खीरी : थाना पसगवां के ग्राम- मुड़िया चूड़ामणि और नयागांव जाट में दिनदहाड़े हत्याकांड
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
लखीमपुर खीरी : (शैलेश कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट )
लखीमपुर खीरी : थाना पसगवां के ग्राम- मुड़िया चूड़ामणि और नयागांव जाट में दिनदहाड़े हत्याकांड
दिनांक 25 जून 2021 को जनपद लखीमपुर खीरी के थाना मैगलगंज, थाना पसगवां के ग्राम- मुड़िया चूड़ामणि और नयागांव जाट में दिनदहाड़े हत्याकांड और दुराचार के बाद हत्या जैसे जघन्य अपराधों के पीड़ित परिजनों से मिलने एक प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू के निर्देश से उनसे मुलाकात करने घटनास्थल पर पहुँचा।सर्वप्रथम प्रतिनिधिमंडल ने दोपहर 1:30 बजे मैगलगंज में बीते दिनों दिन दहाड़े दबंगों द्वारा को् हुई रमेश चन्द्र अर्कवंशी की हत्या को लेकर पीड़ित परिवार जनों से मिले | परिवार जनों ने बताया की दिनांक 21 जून 2021 को दबंगों ने जो पिछले काफी समय से परिवार जनों को धमका रहे थे उन्होंने रमेश अर्कवंशी को दिनदहाड़े लाठी बल्लम से पीट-पीटकर निर्ममता पूर्वक उनकी हत्या कर दी | 2 माह पूर्व ही रमेश अर्कवंशी के बेटे सोनू ने इन्हीं दबंगों द्वारा धमकाये जाने पर और लगातार मानसिक प्रताड़ना से आहत होकर आत्महत्या कर ली थी ।
परिवार में दो लोगों की हुई मृत्यु और दबंगों द्वारा परिवार में बचे बेटे अनुज को दबंगों द्वारा अभी भी धमकाया जा रहा है कि तुम्हारी भी हत्या कर देंगे जिसके कारण संपूर्ण परिवार दहशत में जी रहा रहा है और सुरक्षा की मांग कर रहा है।कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल की मांग है कि तत्काल प्रशासन द्वारा परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाये जिससे कोई भी घटना घटित न हो।उसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने थाना पसगवा के ग्राम मुड़िया चूड़ामणि में 17 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ आठ महीने पहले दुराचार के बाद हुई हत्या की घटना को लेकर पीड़ित परिवार जनों से मुलाकात की। पीड़ित परिवार ने आज तक न्याय ना मिलने का दुखड़ा रोया जिस पर प्रतिनिधि मंडल ने भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार की पूरी लड़ाई लड़ेगी।तकरीबन 3:30 बजे प्रतिनिधि मंडल ने थाना पसगवा के ग्राम नयागांव जाट में हाल ही में आठ साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या की घटना को लेकर पीड़ित परिवार जनों से मुलाकात की | पीड़ित परिवार ने बताया कि शासन और प्रशासन घटना का खुलासा करने में अभी तक असमर्थ रहा है | और परिवार जनों को तीन-चार दिन बीतने के बाद भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रति उपलब्ध नहीं कराई है | प्रतिनिधि मंडल के सभी सदस्यों ने पीड़ित परिवार जनों से मुलाकात कर एक स्वर में उन्हें न्याय दिलाने के लिए हर लड़ाई लड़ने का भरोसा दिलाया और कहां प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है सिर्फ प्रचार व्यवस्था का बोलबाला है इसी ग्राम में सात आठ महीने पहले घटना महिपाल के पत्नी के साथ घटी थी जो न्याय ना पाने पर दहशत में आकर अपना गांव छोड़कर चला गयाऔर बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा सिर्फ एक जुमला साबित हुआ है |प्रदेश व जनपद में बढ़ते अपराधो पर नियंत्रण करने में नाकाम उत्तर प्रदेश सरकार की वजह से अपराधी निरंकुश व बेखौफ होकर घटनाओ को अंजाम दे रहे हैं। उक्त प्रतिनिधि मंडल में- श्री सैफ़ अली नक़वी, श्री कुमुद गंगवार महासचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी, श्रीमती शमीना शफीक महासचिव अखिल भारतीय महिला कांग्रेस, श्री अभिषेक सिंह पटेल सचिव उoप्रoकांग्रेस,श्री प्रह्लाद पटेल अध्यक्ष ज़िला कांग्रेस कमेटी, श्री सिद्दार्थ त्रिवेदी शहर अध्यक्ष लखीमपुर,श्रीमती शिप्रा अवस्थी महामंत्री उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस ,श्री अमित गुप्ता युवा कांग्रेस सदस्य के तौर पर रहे। वरिष्ठ नेता अशफाक उल्ला खान, सत्य बंधु गौड़, मुन्ना लाल शुक्ला, राजेश अवस्थी, कमर आलम , रवि गोस्वामी, नीरज वाजपेयी, किशन कश्यप, हरिनाथ उपाध्याय, प्रेम वर्मा,के के मिश्रा, अंकुश पाल वर्मा, रामकुमार अर्कवंशी , बलराम वरुण, पी ०एल विशारद , अनिल कुमार गुप्ता आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |