देवरिया: मामूली विवाद में हुई जमकर फायरिंग और पथराव – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

देवरिया: मामूली विवाद में हुई जमकर फायरिंग और पथराव

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
भटनी : (हरिओम कुमार गुप्ता – ब्यूरो रिपोर्ट )


देवरिया: मामूली विवाद में हुई जमकर फायरिंग और पथराव

देवरिया जनपद के भटनी कस्बे के छोटी गंडक नदी पुल पर शनिवार की रात में गुटखा खरीदने को लेकर विवाद हो गया। इ दौरान पथराव व ताबातोड़ फायरिंग के बाद दहशत फैल गई। मामला ब्लॉक प्रमुख पद के भाजपा के दावेदार व हियुवा नेता से जुड़ा होने के चलते पुलिस ने रात में समझौता करने में जुटी रही, पर दुकानदारों की जिद्द के कारण रविवार की सुबह हियुवा नेता गिरधारी तिवारी सहित आधा दर्जन समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद व्यापारियों का गुस्सा शांत हुआ। भटनी विकास खंड के नोनापार निवासी हियुवा के जिला उपाध्यक्ष गिरधारी तिवारी भटनी से ब्लॉक प्रमुख पद के दावेदार हैं। रात में प्रचार से लौट रहे थे तो उनके वाहनों का काफिला भटनी के पक्के पुल पर पहुंचा। इसमें शामिल कुछ युवकों का गुटखा खरीदने को लेकर नकहनी निवासी दुकानदार वकील यादव से विवाद हो गया। मामला धीरे-धीरे बढ़ गया और ईंट पत्थर चलने लगा। इस दौरान कुछ दबंग युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिससे दुकानदार और आसपास के लोग भड़क गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया। घटना को लेकर पूर्व चेयरमैन विजय कुमार गुप्त की अगुवाई में मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर पक्के पुल पर लोगों ने जाम लगा दिया। घटना को लेकर रात में समझौता करने के लिए संभावित प्रत्याशी की ओर से काफी प्रयास किया गया लेकिन दूसरा पक्ष नहीं माना तो रविवार की सुबह पुलिस ने हियुवा नेता गिरधारी तिवारी सहित आधा दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसओ श्याम सुंदर तिवारी ने बताया की तहरीर के आधार पर गिरधारी तिवारी समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!