रामपुर : नैनीताल जा रहे पर्यटकों की कार सड़क किनारे नाले में गिरी – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

रामपुर : नैनीताल जा रहे पर्यटकों की कार सड़क किनारे नाले में गिरी

😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
रामपुर : (सुमित कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट )


रामपुर : नैनीताल जा रहे पर्यटकों की कार सड़क किनारे नाले में गिरी

नैनीताल जा रहे पर्यटकों की कार सड़क किनारे नाले में गिर गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से कार को बाहर निकला। लेकिन, तब तक उसमें फंसे चारों लोग दम तोड़ चुके थे। पुलिस ने उनके परिजनों को फोन पर सूचना दी, जिससे वहां कोहराम मच गया।
दिल्ली निवासी सोनू, राजेंद्र, दीपक और मनोज कुमार घर से नैनीताल घूमने के लिए निकले थे। रविवार को तड़के चार बजे जैसे ही उनकी कार नैनीताल रोड स्थित पहाड़ी गेट, रामपुर पर पहुंची, अचानक किसी तरह वहां स्थित नाले में जा गिरी। इस दौरान मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने जब यह देखा तो उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंच गई। क्रेन मंगाकर किसी तरह कार को बाहर निकल लिया गया। लेकिन उसमें सवार युवकों को नहीं बचाया जा सका। पुलिस ने चारों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एएसपी डा. संसार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!