ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने पत्रकार पर हमले की किया निंदा, दोषियों के गिरफ्तारी की मांग – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने पत्रकार पर हमले की किया निंदा, दोषियों के गिरफ्तारी की मांग

😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983

अयोध्या: ( फूलचन्द्र – ब्यूरो रिपोर्ट ) 


ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने पत्रकार पर हमले की किया निंदा, दोषियों के गिरफ्तारी की मांग

अयोध्या। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जनपद अयोध्या ने पत्रकार पर हुए हमले की निंदा किया और आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग किया। जिलाध्यक्ष देव बक्श वर्मा ने कहा कि जब पत्रकार सुरक्षित नहीं है तो आमजन की क्या हालत है। उन्होंने कहा कि सरकार के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए। जिला महामंत्री अवधराम यादव ने कहा कि प्रदेश के मुखिया का दावा है कि पत्रकार की सुरक्षा होगी किन्तु आये दिन हमला व उत्पीड़न हो रहा है। जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा कि यदि पत्रकार पर हमला करने वालों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो पत्रकार आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के रवि प्रकाश गुप्ता, धर्मेन्द्र वर्मा,,दिनेश तिवारी, ह्रदय राम मिश्र, पवन पांडेय, जितेंद्र यादव, जयसिंह, विश्व नाथ तिवारी,अरूण मिश्र,रामनेत वर्मा, मो इशहाक,अजय कुमार मांझी, एस एन बागी, अनूप कुमार राजेन्द्र कुमार तिवारी,राजन, कालीदीनगौड, ओम प्रकाश वर्मा, अशोक वर्मा, दया शंकर मौर्य, राम प्रसाद तिवारी, प्रमोद दूबे , विन्देश्वर मिश्र आदि ने धटना की निंदा किया। ,अयोध्या जनपद के थाना कोतवाली नगर के कौशलपुरी कालोनी अपने घर जा रहे पत्रकार पर हुआ जानलेवा हमला,घायल अवस्था में जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती।,जिले के पत्रकार पाटेश्वरी सिंह पर जानलेवा हमला । पत्रकार प्रति दिन की तरह बाजार से सब्जी लेकर घर लौट रहे थे तभी स्कार्पियो सवार हमलावरों ने लोहे की रॉड से पीट पीट कर मरणासन्न कर दिया। जबतक आसपास के लोग दौड़े तबतक हमलावर भाग निकले। नाजुक हालत में पत्रकार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पत्रकार पाटेश्वरी सिंह कोतवाली नगर क्षेत्र के कौशलपुरी कॉलोनी में रहते हैं।


ब्यूरो रिपोर्ट फूलचन्द्र अयोध्या

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!