दवाओं के अभाव में बीमारियों से बचने हेतु पशुओं का नहीं हुआ टीकाकरण, ग्रामीणों के फैला आक्रोश
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
फतेहपुर : ( सुशील कुमार गौतम- ब्यूरो रिपोर्ट )
दवाओं के अभाव में बीमारियों से बचने हेतु पशुओं का नहीं हुआ टीकाकरण, ग्रामीणों के फैला आक्रोश
खागा (फतेहपुर)खखडेरू कनपुरवा पशु चिकित्सालय में केन्द्र में तैनात डाक्टरों व उच्चाधिकारियो की लापरवाहियों के चलते पशुओं का टीकाकरण व बाउंड्री वाल न होने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे लोगों में विभाग के प्रति आक्रोश ब्याप्त है।
खागा तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड विजयीपुर अन्तर्गत खखडेरू कनपुरवा पशु चिकित्सालय केन्द्र में तैनात डाक्टरों की लापरवाहियों के चलते पशु अस्पताल में जानवरों को गला घोंटू व खुरपका आदि बीमारियों के टीके जानवरों को अभी तक नहीं लगाएं गये। जिससे लोगों को बरसात होने से बीमारियां फैलने का खतरा मंडरा रहा है। बताया जाता है कि इसके पूर्व में बरसात होने के पहले ही जानवरों को बरसात से उत्पन्न होने वाली बीमारियों के टीका लग गये थे। लेकिन इस बार अभी तक एक भी जानवरों को बीमारियों से बचने हेतु टीकाकरण नहीं किया गया। वही पशु चिकित्सा अधिकारी रमेश चंद्र ने बताया कि अस्पताल में टीका अभी तक उपलब्ध नहीं हो पाए हैं। जिसके कारण पशुओं को अभी तक पीके नहीं लगाए गए हैं। और इन्होंने बताया कि अस्पताल में शासन के निर्देशानुसार 240 पेड़ों का पौधारोपण किया गया था जिसमें आंवला ,नींबू, यूकेलिप्टस, अमरूद, जामुन, सागौन आदि के फलदार व उपयोगी छायादार पौधे पूरे फील्ड में लगाए गए थे। लेकिन बाउंड्री वाल न होने के कारण ग्रामीणों के जानवर घास के साथ-साथ पौधे भी खा गए। तथा उन्होंने बताया कि पशु केंद्र में हैंड पाइप न होने के कारण पशुओं के गर्भाधान व पानी की आवश्यकता पड़ने पर दूर से मंगाना पड़ता है। जिसकी शिकायत शासन प्रशासन को कई बार अवगत कराए गई ।लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया।
बहुजन इण्डिया 24 न्यूज दैनिक बहुजन प्रेरणा समाचार पत्र
सुशील कुमार गौतम के साथ कैमरा मैन जितेंद्र कुमार मौर्य
फतेहपुर ब्योरो चीफ उत्तर प्रदेश
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |