गोंडा : पुलिस मुठभेड़ में दो इनामिया गौ तस्कर गिरफ्तार
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
गोंडा : ( राम बहादुर मौर्य – ब्यूरो रिपोर्ट )
गोंडा : पुलिस मुठभेड़ में दो इनामिया गौ तस्कर गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक गोंडा संतोष कुमार मिश्रा ने जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को किसी भी दशा में गोकशी जैसी घटनाओं को न होने देने तथा गौ तस्करी जैसे सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने वाले अपराधिक कार्यों में लिप्त गौ तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। पुलिस अधीक्षक के दिये गए इन्ही निर्देशों के फलस्वरूप करनैलगंज पुलिस को गौवध निवारण अधि0 के वांछित गौ तस्करो को पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। देर रात्रि करनैलगंज पुलिस गौवध निवारण अधि0 के वांछित अभियुक्तों की तलाश में रवाना थी कि तभी मुखबिर खास ने सूचना दी कि थाना करनैलगंज में गौवध निवारण अधि0 में वांछित अभियुक्त दो गौवंशो को काटने के उद्देश्य से लेकर जंगल की तरफ गए है। मुखबिर की दी हुई इस सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक करनैलगंज ने मय पुलिस बल के बिरतिहनपुरवा मौजा बटौरा लोहांगी के पास यूकेलिप्टस की बगिया में दबिश देकर गौ तस्करो को गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो अभियुक्तों ने जान से मारने की नियत से पुलिस बल पर कई राउंड फायर कर दिए। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने भी फायरिंग करते एवं साहस का परिचय देते हुए मौके से अभियुक्त शाहबुद्दीन उर्फ सुकई, व शाहरूख को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें से अभियुक्त शाहबुद्दीन उर्फ सुकई को पैर में गोली भी लगी है। पुलिस मुठभेड में प्रभारी निरीक्षक करनैलगंज भी घायल हुए है तथा थाने की सेकेण्ड मोबाइल क्षतिग्रस्त हुई है। अभियुक्तगणो के कब्जे से गोवंश काटने का सामान तथा तमंचा कारतूस भी बरामद किया गया। घायल अभियुक्त व प्रभारी निरीक्षक को ईलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है। मुठभेड में घायल अभियुक्त शाहबुद्दीन उर्फ सुकई थाना करनैलगंज का टाॅप-10 अपराधी भी है जिस पर गौवध निवारण अधि0 के अलावा भी कई अन्य अभियोग पंजीकृत है।
राम बहादुर मौर्य बहुजन इंडिया 24न्यूज़ गोंडा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |