राजस्थान : बांदिकुई के आगरा फाटक की समस्या के स्थायी समाधान को लेकर रेलवे के जीएम से की मुलाकात
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
राजस्थान : ( हरीश मेहरा – ब्यूरो रिपोर्ट )
राजस्थान : बांदिकुई के आगरा फाटक की समस्या के स्थायी समाधान को लेकर रेलवे के जीएम से की मुलाकात
बांदिकुई के आगरा फाटक की समस्या के स्थायी समाधान को लेकर रेल्वे के जीएम से मुलाकात की आगरा फाटक के स्थायी समाधान का एक प्रपोजल तैयार करके दिया जिसमें जीएम को बताया कि आगरा फाटक जो की शहर की बीचो – बीच मे बना हुआ हैं वही इस फाटक की बहुत ही विकट समस्या है तथा यह फाटक बाजार के बीचों – बीच मे होने कारण इसमे आये दिन जाम लग जाता हैं जाम के कारण बाजार दो हिस्सों में बंट जाता हैं जिससे कि बाजार में आने जाने वाले राहगीरों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं ऐसे में इस विकट समस्या के स्थायी समाधान के लिये इसे गांधी पार्क से बसवा रोड तक अंडर पार बना दिया जाये जिस पर जीएम ने आश्वस्त करते हुये कहा कि अतिशिघ्र ही इसका मौका मुयायना करवा करके इसका सर्वे करवालिया जायेगा।नगरपालिका चेयरमैन इंदिरा बैरवा जी वाइस चेयरमैन राजेश शर्मा जी डॉक्टर ओपी बैरवा जी नगरपालिका अधिशासी अधिकारी डॉ बीएल मीना जी ने रेल्वे के चीफ इंजीनियर को ज्ञापन दिया व फाटक की समस्या के स्थाई समाधान के लिये एक प्रपोजल दिया।
रिपोर्ट -हरीश मेहरा (413) बांदीकुई राजस्थान
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |