लखीमपुर खीरी : शासन के निर्देशों के अनुपालन में युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दिनांक 30.06.2021 को पौधरोपण कार्यक्रम का किया गया आयोजन – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

लखीमपुर खीरी : शासन के निर्देशों के अनुपालन में युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दिनांक 30.06.2021 को पौधरोपण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
लखीमपुर खीरी : (अमरेंद्र सिंह – ब्यूरो रिपोर्ट )


लखीमपुर खीरी : शासन के निर्देशों के अनुपालन में युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दिनांक 30.06.2021 को पौधरोपण कार्यक्रम का किया गया आयोजन
शासन के निर्देशों के अनुपालन में युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय,लखीमपुर-खीरी में आज दिनांक 30.06.2021 को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ० डी०एन० मालपानी, पौधरोपण समिति संयोजक डॉ० डी०के० सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ० सुभाष चन्द्रा, एसो० प्रोफेसर डॉ० इष्ट विभु तथा एनएसएस स्वयंसेवकों ने नीम, अशोक, सागौन तथा आम के पौधे महाविद्यालय परिसर में रोपित किये। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ० डी०एन० मालपानी ने कहा कि वर्तमान में परिस्थितिकीय संतुलन में सुधार के लिये विभिन्न प्रजातियों के पौधरोपण की आवश्यकता है। उपस्थित जन अपने-अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक पौधे रोपित कर इसे जन अभियान बनायें। वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ० डी०के० सिंह औषधि तथा फलदार वृक्षों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रकृति में जीवन चक्र के संतुलन एवं रक्षा में वृक्ष महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ० सुभाष चन्द्रा ने बताया कि एनएसएस टैगोर इकाई के स्वयंसेवक प्रकृति को हरा-भरा बनाने के संकल्प के साथ अपने-अपने घर, गाँव तथा आस-पास के क्षेत्रों में पौधारोपण का कार्य कर रहे हैं। साथ ही वृक्षों से होने वाले लाभ व महत्व की जानकारी को जनमानस तक पहुँचा रहे हैं। वर्तमान परिस्थितियों में वातावरण की शुद्धता तथा प्राणवायु आक्सीजन की उपलब्धता के संदर्भ में यह सही समय है जब लोगों को वृक्षों के महत्व को समझकर अपने-अपने स्तर से पौधरोपण में योगदान करना चाहिए।

डॉ डी एन मालपानी
प्राचार्य
युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय
लखीमपुर-खीरी,उ प्र

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!