बलरामपुर : बलरामपुर में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत पर ग्रामीणों ने काटा हंगामा, शव रखकर किया प्रदर्शन – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

बलरामपुर : बलरामपुर में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत पर ग्रामीणों ने काटा हंगामा, शव रखकर किया प्रदर्शन

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983

बलरामपुर : ( बी०पी० बौद्ध – ब्यूरो रिपोर्ट )


बलरामपुर : बलरामपुर में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत पर ग्रामीणों ने काटा हंगामा, शव रखकर किया प्रदर्शन

बलरामपुर। (बी०पी० बौद्ध– ब्यूरो रिपोर्ट) जनपद के कांदभारी गाँव निवासी एक युवक की बहराइच में इलाज के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने हत्या की अशंका जाहिर की है। उधर नगर की पुलिस मामला देहात कोतवाली का होने की दुहाई देकर पल्ला झाड़ती रही। पुलिस की संवेदनहीनता से आक्रोशित परिजनों ने शव को बलरामपुर–उतरौला मार्ग पर रखकर हंगामा किया। पूर्व विधायक जगराम पासवान कांदभारी गाँव पहुँचे, तब जाकर कोतवाली नगर की पुलिस हरकत में आयी। मृतक की माँ कंचन देवी पत्नी सीताराम का कहना है कि बुधवार को नन्द कुमार ने एक भैंस 24500 रुपए में बेचा था। ग्रामवासी हीरालाल ने नन्द कुमार से उसके ससुराल जाने की बात कही थी। वह उसके साथ चला गया। लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा। काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका पता नहीं चला। रात लगभग 02:00 बजे पुलिस ने फोन पर सूचना दी कि नन्द कुमार महेशभारी रोड पर पड़ा मिला है। उसकी हालत गम्भीर है, जिसे लेकर जिला अस्पताल जा रहे हैं। कंचन देवी ने बताया कि रात होने के कारण वह अस्पताल नहीं जा सकी। लेकिन कुछ रिस्तेदार सूचना पाने से वहाँ पहुँच गए। गुरुवार को सुबह हालत गम्भीर होने पर उसे बहराइच रेफर कर दिया गया। जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम करने के बाद लाश को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मृतक के रिस्तेदार बुधराम ने बताया कि नगर कोतवाली में तहरीर देने गए, लेकिन पुलिस ने मामला देहात कोतवाली का होना बताकर टरका दिया। इस पर मृतक की माँ ने थाना देहात कोतवाली में तहरीर दी, लेकिन पुलिस नहीं पहुँची। पुलिस के इस अमानवीय कृत्य से क्षुब्ध होकर परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर नारेबाजी शुरू कर दी। और पुलिस द्वारा इस मामले में लीपापोती करने का आरोप लगाया। पूर्व विधायक जगराम पासवान ने मृतक के घर पहुँचकर पुलिस से सम्पर्क किया तो, आनन-फानन में नगर कोतवाल मानवेन्द्र पाठक अपने पुलिस दल-बल के साथ गाँव में पहुँचे। मुकदमा लिखने के आश्वासन के बाद ही परिजनों द्वारा शव को सड़क से हटाया गया। नगर कोतवाली पुलिस के कार्यशैली से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। गाँव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात है।


खबर संकलन– बी०पी० बौद्ध
जिला ब्यूरो चीफ
बलरामपुर

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!