राजस्थान : रक्तदान महादान दोस्तों की पहचान RR फाउंडेशन PHIM बाँदीकुई दौसा के तत्वाधान मे
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
राजस्थान : (हरीश कुमार मेहरा – ब्यूरो रिपोर्ट )
राजस्थान : रक्तदान महादान दोस्तों की पहचान RR फाउंडेशन PHIM बाँदीकुई दौसा के तत्वाधान मे
दोस्तों की पहचान RR फाउंडेशन PHIM बाँदीकुई दौसा के तत्वाधान मे कोरोना योद्धाओ के सम्मान के लिए विशाल स्वेच्छीक रक्तदान का आयोजन गणपति गार्डन बाँदीकुई मे किया गया |
शिविर का पहला रक्तदान श्रीमती सोना देवी (अजय की मम्मी ) गुडलिया के द्वारा मुख्य अतिथि Block CMHO कपिल देव मीणा, वैक्सीन इंचार्ज विजय जी एवं अजाक जिलाध्यक्ष हीरालाल बैरवा की मौजदूगी मे किया गया |शिविर मे आये युवा वर्ग मे काफ़ी जोश देखा गया साथ ही महिलाओ ने भी रक्तदान कर एक मिशाल पेश की और साबित किया की नारी शक्ति भी किसी से कम नहीं है | शिविर मे सबसे ज़्यदा उम्र 57वर्ष के रक्तवीर मगन लाल उपाध्याय जी रहे |शिविर का समापन पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष सुजीत सोमाड़ा द्वारा पहली बार रक्तदान करके किया गया | मीरवाल जितेन्द्र RR फाउंडेशन के पहले रक्तदाता अब तक 20बार रक्तदान कर चुके है जिनसे मै और टीम के सभी सदस्य प्रेरित हुए है और रक्तदान कर रहे है | शिविर मे कुल 102 यूनिट रक्तदान हुआ जिसमे 68 रक्तदाताओं ने पहली बार रक्तदान किया | समय के अभाव के कारन कई भाइयो को बिना रक्तदान किये ही लौटना पड़ा |
RR फाउंडेशन PHIM बाँदीकुई दौसा की तरफ से सभी रक्तदाता भाइयो को प्रशस्ति पत्र और T-शर्ट (सॉल) देकर सम्मान किया गया | शिविर मे उपस्थित अतिथि गण – श्री श्याम भंडारी जी, युवा नेता हिमांशु खटाना जी, व्याख्याता सुनीता वर्मा, हरिराम जी गुडलिया, ऐड. कृष्णा भारती, लालचंदजी करनावर राजेश जी दुब्बी,प्रेमचंद जी, विकास पोसवाल जी, भागचंद निकटपुरी जी, ऐड गिर्राज जी, मुकेश मीणा करनावर | टीम के सदस्य – प्रकाश जारवाल, प्रज्ञान देव, कमल, गुड्डू, जितेन्द्र मीरवल, महेंद्र, महेश, जगदीश, JP, मुकेश, सुनील, दिनेश, दीपक, प्रदीप, रवि, भरत, रामाकेश, अजय, राजकुमार जी, लेखराज, शुभम, हैप्पी, देवीलाल समस्त टीम एवं रक्तदाता भाई।
रिपोर्ट :-हरीश कुमार मेहरा (413)
बांदीकुई, राजस्थान
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |