औरैया : जिला पंचायत निर्वाचन -2021 दिनांक 03.07.2021 मतदान एवं मतगणना रूट डायवर्जन व्यवस्था
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
औरैया : (जितेंद्र कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट )
औरैया : जिला पंचायत निर्वाचन -2021 दिनांक 03.07.2021 मतदान एवं मतगणना रूट डायवर्जन व्यवस्था
जनपद में अध्यक्ष, जिला पंचायत निर्वाचन-2021 के मतदान व मतगणना दिनांक- 03.07.2021 को सकुशल व निर्विघ्न सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक औरैया अपर्णा गौतम के निर्देशानुसार पुलिस द्वारा बैरियर लगाकर यातायात रुट डायवर्जन किया गया है जिससे आम जनमानस को यातायात में परेशानी न हो। दिनांक- 03.07.2021 को कोविड-19 के दृष्टिगत साप्ताहिक बन्दी के कारण निर्वाचन से सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण/जिला पंचायत सदस्य व अधिकृत वाहनो का ही आवागमन हो सकेगा।
रुट डायवर्जन व्यवस्था-
1. औरैया से दिबियापुर जाने वाले वाहन ककोर न जाकर फफूंद होकर अपने गंतव्य को जायेगें।
2. कानपुर देहात से ककोर होकर औरैया आने वाले वाहन प्लास्टिक सिटी कंचौसी से बांया फफूंद होकर औरैया आयेगें।
3. दिबियापुर से औरैया आने वाले वाहन कम्प्रेशर बम्बा से फफूंद होकर अपने गंतव्य को निकल जायेगें।
4. जालौन चौराहा से दिबियापुर की तरफ जाने वाले वाहन बांया फफूंद होते हुए कम्प्रेसर बम्बा दिबियापुर की तरफ निकलेगें।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |