गोंडा : 01 माह के गायब नवजात शिशु को थाना खरगूपुर पुलिस ने 48 घण्टे में किया सकुशल बरामदः-
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
गोंडा : (जितेन्द्र कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट )
गोंडा : 01 माह के गायब नवजात शिशु को थाना खरगूपुर पुलिस ने 48 घण्टे में किया सकुशल बरामदः-
दिनांक 01.07.2021 को थाना खरगूपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बल्दीजोत भंगहा निवासी राकेश कुमार पुत्र रामअछेवर का एक माह का शिशु शिवम बिस्तर से सोते हुए अचानक गायब होने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक गोंडा संतोष कुमार मिश्रा ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर थानाध्यक्ष खरगूपुर को बच्चे की सकुशल बरामदगी के निर्देश दिए थे। साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में टीमें बनाकर बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए लगाई गई थी, डाग स्क्वायड व सर्विलांस टीम को भी बच्चे की खोजबीन के लिए लगाया गया था। पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देशों के फलस्वरूप तथा खरगूपुर पुलिस द्वारा उक्त बच्चे की बरामदगी के लिए किए गए प्रयासों के क्रम में आज दिनांक 03.07.2021 को थाना खरगूपुर पुलिस ने उक्त बच्चे को थाना क्षेत्र के अंतर्गत ही भरियालबेदपुर ओमसाईं स्कूल के पास से सकुशल बरामद कर लिया गया। तत्काल बच्चे के माता-पिता को सूचित कर बुलाया गया माता-पिता के संरक्षण में ही बच्चे का मेडिकल परीक्षण कराकर सकुशल उसके माता-पिता के सुपुर्द किया गया।
बरामद शिशु-
01. शिवम (उम्र-01 माह) पुत्र राकेश कुमार नि0 बल्दीजोत भंगहा थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा।
पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0-177/21, धारा 363 भादवि थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा।
बरामद कर्ता टीमः-
प्रभारी निरीक्षक खरगूपुर अशोक सोनकर मय टीम।
जिला ब्यूरो चीफ गोण्डा उo प्रo
जितेन्द्र कुमार
मोबाइल नंबर 9919263925
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |