मैनपुरी : बस में सबार NCC की परीक्षा देने जा रही लड़कियों को अज्ञात ट्रक ने मारी टक्कर
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इण्डिया 24 न्यूज बहुजन प्रेरणा दैनिक हिन्दी समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
मैनपुरी : ( सुजाउददीन- ब्यूरो रिपोर्ट )
मैनपुरी : बस में सबार NCC की परीक्षा देने जा रही लड़कियों को अज्ञात ट्रक ने मारी टक्कर
दरअसल रविवार सुबह लगभग 6 बजे किशनी के ग्राम नगला अखे के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में NCC सर्टिफिकेट की परीक्षा देने जा रही 40 लड़कियों से भरी बस को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे बस में सबार दो दर्जन से अधिक लड़कियां घायल हो गई वही गम्भीर घायल आधा दर्जन को सैफई रैफर किया गया है। दरअसल आज सुबह जनपद इटावा के KKDC कॉलेज से NCC सर्टिफीकेट की परीक्षा देने के लिए लगभग 40 लड़कियों से भरी रोडबेज बस संख्या UP75M 5849 फतेगढ़ के लिए रवाना हुई। जैसे ही बस किशनी क्षेत्र के ग्राम नगला अखे के पास पहुंची बैसे ही सामने से आ रहे अज्ञात ट्रक ने तेजी व लापरवाही से टक्कर मार दी जिससे बस में सबार 40 लड़कियों में से 14 लकड़ियां घायल हो गई। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस सभी घायलों को किशनी सीएचसी लाई जहां से गंभीर घायल आधा दर्जन को सैफई रैफर कर दिया गया है। वहीं सूचना पर पहुंचे SDM रामशकल मौर्य व किशनी इंस्पेक्टर अजीत सिंह ने घायलों से जानकारी ली।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |