अयोध्या: वादी के बैंक खाते से फर्जी ट्रेजरी ऑफिसर बन कर 30,00,000 /- रुपये की धोखाधड़ी करने वाला अंतरराज्यीय अभियुक्त बिहार राज्य से गिरफ्तार
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
अयोध्या: (फूलचन्द्र – ब्यूरो रिपोर्ट )
अयोध्या: वादी के बैंक खाते से फर्जी ट्रेजरी ऑफिसर बन कर 30,00,000 /- रुपये की धोखाधड़ी करने वाला अंतरराज्यीय अभियुक्त बिहार राज्य से गिरफ्तार
Cyber Crime Police Station
Ayodhya Range, Ayodhya(U.P.) India.
Email ID – sho-cybercrime.ay@up.gov.in
Contact No. +91-7839876653 साइबर क्राइम पुलिस थाना अयोध्या परिक्षेत्र, अयोध्या(उ0प्र0) भारत ।
ईमेल – sho-cybercrime.ay@up.gov.in
Contact No. +91-7839876653
-:प्रेस नोट:-
वादी के बैंक खाते से फर्जी ट्रेजरी ऑफिसर बन कर 30,00,000 /- रुपये की धोखाधड़ी करने वाला अंतरराज्यीय अभियुक्त बिहार राज्य से गिरफ्तार।
संक्षिप्त विवरण घटनाः-
दिनांक 09/02/2021 को वादी के मोबाइल पर ट्रेजरी आफिस से एक व्यक्ति द्वारा फोन किया गया कि “ आप रिटायर होकर आये हैं । आपके खाते में आपका रियायरमेन्ट का पैसा आना है। “ दिनांक 11.2.21 को सायं काल 3.30 बजे के करीब जब वादी ने बैंक शाखा अयोध्या जाकर पता करना चाहा कि उसके मोबाइल मे बैंक खाते के मैसेज क्यों नही आ रहे हैं तो मौजुद क्लर्क ने वादी को बताया कि आपका मो नं. 8001676335 अंकित है। वादी द्वारा बताया गया कि उक्त मोबाइल नं0 उनका नहीं हैं । उनका रजिस्टर्ड मो न. कैसे बदल गया? तो बैंक कर्मी द्वारा बताया गया कि वादी के खाते से 3000000 /- रुपये (तीस लाख रूपया) निकाला गया है ।
घटना का अनावरणः-
वादी सेवानिवृत्तउ0नि0 महेन्द्र कुमार से उक्त धोखाधड़ी की सूचना प्राप्त कर अभियोग की गंभीरता को देखते हुए उक्त धोखाधड़ी की घटना के अनावरण हेतु अपर पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम पुलिस मुख्यालय श्री राम कुमार महोदय व पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र श्रीमान संजीव गुप्ता महोदय द्वारा अभियोग के सफल अनावरण तथा सम्मिलित अपराधियों के पहचान एवं गिफ्तारी हेतु थाना साइबर क्राइम अयोध्या परिक्षेत्र, अयोध्या को निर्देशित किया गया । जिनके निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या श्रीमान शैलेश पाण्डेय महोदय , पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम श्रीमान त्रिवेणी सिंह महोदय एवं नोडल अधिकारी थाना साइबर क्राइम अयोध्या परिक्षेत्र श्रीमान पलाश बंसल महोदय द्वारा समय समय पर निकट पर्यवेक्षण एवं निर्देशन किया गया । साइबर क्राइम अयोध्या की टीम द्वारा इस घटना को चुनौती के रूप में लेकर उक्त के सम्बंध में अभियोग (मु0अ0स0 05/2021) पंजीकृत कर परिश्रम एवं लगन के साथ कार्य करते हुए इनकें मार्ग दर्शन में लगातार भ्रमणशील रहकर समय समय पर झारखण्ड प0बंगाल और बिहार में सूचना संकलन का कार्य किया । टीम द्वारा तकनीकी सहयोग प्राप्त कर विश्लेषण करते हुए सूचना विकसित की गयी तत्पश्चात् साक्ष्यों के आधार पर संलिप्त गैंग की पहचान स्थापित कर 01 अभियुक्त को छुटका महेशपुर, थाना शिकारपुर, बेतिया, प0चम्पारण, बिहार मय अपराध में प्रयुक्त खातों की जानकारी, प्रयुक्त प्रपत्रों एवं अन्य संसाधनों के साथ गिरफ्तार किया एवं अन्य संलिप्त अभियुक्तों संजय कुमार, औरंगजेब, फिरोज अंसारी, कृष्णा सोनी, सुमन सर्वेश, धन्नजय कुमार, राहुल सोनी की तलाश में टीम निरन्तर कार्यरत है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
अभिजीत कुमार भारती पुत्र उमेश राम निवासी छुटका महेशपुर, थाना शिकारपुर, बेतिया, प0चम्पारण, बिहार ।
विवरण बरामदगीः- 01 अदद् एन्ड्राइड मोबाइल
02 अदद् एटीएम कार्ड
02 अदद् बैक पासबुक
03 अदद् आधार कार्ड
विवरण पुलिस टीमः-
पुलिस टीम थाना साइबर क्राइम अयोध्या परिक्षेत्र, अयोध्या ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |