बेहजम ब्लॉक ::मां की अकाल मौत और पिता का आंधी तूफान ने छींना साया – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

बेहजम ब्लॉक ::मां की अकाल मौत और पिता का आंधी तूफान ने छींना साया

😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेऱणा दैनिक समाचार पत्र :(सम्पादक मुकेश भारती )9161507983
बेहजम ब्लॉक 🙁 राम निवास : ब्यूरो रिपोर्ट)


बेहजम ब्लॉक ::मां की अकाल मौत और पिता का आंधी तूफान ने छींना साया

मेरी भी सुनलो सरकार छ: अनाथ बच्चों ने लगाई मदद की गुहार मां की अकाल मौत और पिता का आंधी तूफान ने छींना साया शाहजहांपुर/विकासखंड कांट के निकरा गांव में मां की अकाल मौत होने और पिता की 10 जून को रात्रि में आए अचानक आंधी तूफान से शीशम का पेड़ लौट जाने के कारण हुई मृत्यु ने 6 बच्चों को अनाथ बना दिया है उनका ना तो कोई परिवार में चाचा ताऊ है ना ही कोई देखरेख करने वाला सगा संबंधी बच्चों की एक नानी है जिनको दिखाई नहीं देता उनका बोझ भी बच्चों पर ही है आपको बता दें करीब 3 वर्ष पूर्व राजेश कश्यप की पत्नी का देहांत हो गया था जो अपने पीछे 6 बच्चों को छोड़कर गई थी जिनमें सबसे बड़ी पुत्री बंदना जिसकी उम्र 17 वर्ष उस से छोटी पुत्री नेहा जिसकी उम्र 14 वर्ष आदेश उम्र 4 वर्ष पुत्र जगपाल उम्र 6 वर्ष विकेत उम्र 8 वर्ष बड़े लल्ला उम्र 10 वर्ष है अब पंजाब के पटियाला जिले को मजदूरी करने गए पिता राजेश कश्यप की भी आंधी तूफान में ऊपर से शीशम का पेड़ गिरने के कारण मौत हो जाने से बच्चे अनाथ हो गए हैं अब बच्चों के मुंह से सिर्फ एक ही शब्द सुनने को मिला है कि मेरी भी सुन लो सरकार शासन प्रशासन और नेताओं से बच्चे मदद की गुहार लगा रहे हैं 7 जुलाई को होनी है बड़ी बेटी बंदना की शादी ग्रामीण बताते हैं मृतक राजेश कश्यप अपनी बड़ी बेटी बंदना की शादी का रिश्ता पक्का करके गया था लेकिन बेचारा शादी करने से पहले ही मौत के गाल में समा गया लेकिन ग्रामीणों के सहयोग से ग्राम प्रधान के अनुसार शादी 7 जुलाई को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार की जाएगी पिछले कई वर्षों से जारी अंतोदय राशन कार्ड पर नहीं मिलता है राशन ग्राम प्रधान के अनुसार जब राजेश कश्यप जी मृत्यु होने के बाद पंजाब से शव घर पहुंचा और दाह संस्कार होने जा रहा था तो उसके घर में 2 किलो राशन भी मौजूद नहीं था जिसकी जानकारी जब संत गाडगे सेवा आश्रम के संस्थापक अध्यक्ष विशनू दयाल कनौजिया को दी गई तो उन्होंने पूर्ति निरीक्षक सदर आलोक कुमार को फोन करके पूरी जानकारी दी तब कहीं जाकर 50 किलो गेहूं एवं 50 किलो चावल विभाग द्वारा पहुंचाया गया लेकिन आज तक इन अनाथ बच्चों को अंतोदय राशन कार्ड पर राशन मिलना जारी नहीं हुआ है जो जिला प्रशासन की पोल खोल रहा है जबकि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस समय 1 महीने में दो बार राशन दिया जाता है जिसमें एक बार फ्री होता है लेकिन इन अनाथो को इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा है वहीं सरकार द्वारा आंधी तूफान को राजकीय आपदा घोषित किया गया है जिसमें मृतक को मुआवजा भी मिलता है लेकिन तहसील प्रशासन के किसी कर्मचारी अधिकारी ने गांव जाकर इनका हाल चाल लेना भी मुनासिब नहीं समझा वहीं इस मामले में क्षेत्रीय नेता भी अभी तक कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं संत गाडगे सेवा आश्रम के संस्थापक अध्यक्ष विशनू कनौजिया गांव पहुंचे 4 जुलाई को संत गाडगे सेवा आश्रम के संस्थापक अध्यक्ष विशनू दयाल कनौजिया ने गांव पहुंचकर बच्चों से हालचाल जाना और उनकी व्यथा सुनकर उनके आंखों से आंसू छलक पड़े कनौजिया ने वहीं से कुछ संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर बच्चों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलाए जाने की गुहार लगाई एवं कई नेताओं से फोन संपर्क कर लड़की की शादी में मदद करने का अनुरोध किया एवं स्वयं हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!