सिद्धार्थनगर – निवासी शहनूर आलम सिद्दीकी की मंगलवार सुबह मौत हो गई – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

सिद्धार्थनगर – निवासी शहनूर आलम सिद्दीकी की मंगलवार सुबह मौत हो गई

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र-(सम्पादक मुकेश भारती )9161507983
सिद्धार्थनगर – (मुकेश गौतम – ब्यरो रिपोर्ट)


सिद्धार्थनगर – निवासी शहनूर आलम सिद्दीकी की मंगलवार सुबह मौत हो गई

रोजगार के लिए आठ वर्ष पूर्व सऊदी अरब गए सिद्धार्थनगर जिले के बिस्कोहर निवासी शहनूर आलम सिद्दीकी (45) की मंगलवार सुबह मौत हो गई। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसका इलाज सऊदी अरब में चल रहा था। उसके साथ वहां रह रहे बड़े बेटे शाह आलम ने सूचना दी तो घर के लोग गमगीन हो गए। भाई रियाज सिद्दीकी के अनुसार करीब 15 दिन पूर्व शहनूर आलम का रक्तचाप बढ़ जाने से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शहनूर आलम सऊदी अरब के रियाद की एक कंपनी में सिलाई का करता था। उन्होंने बताया कि सऊदी से शव लाने में काफी खर्च लगेगा। परिवार पहले से ही तंगी में है।
रो-रोकर पत्नी का बुरा हाल शहनूर आलम की शादी करीब 25 वर्ष पूर्व बिस्कोहर निवासी हन्नान सिद्दीकी की बेटी अलीमुन निशा से हुई थी। उसे चार पुत्र शाह आलम (21) नूर आलम, (19), तबरेज (16), जीशान (13) और एक बेटी फरहद जहां (9) है। जिसमें शाह आलम की शादी हो चुकी है। शौहर के मौत की सूचना मिलने के बाद अलीमुन निशा का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चे भी मां को रोता देखकर रो रहे हैं। परिवार का आसरा था शहनूर शहनूर आलम बिस्कोहर के उत्तर यादव डीह का निवासी था। कुछ लोगों के संपर्क में आने से वह आठ वर्ष पूर्व सऊदी अरब कमाने चला गया। दो बार वह सऊदी से बिस्कोहर आया है। लगभग ढाई वर्ष पूर्व वह तीसरी बार सऊदी अरब गया था। कुछ माह बाद वह अपने बड़े बेटे को भी अपने पास बुला लिया था। मोहल्ला निवासी पूर्व बीडीसी शाहिद सिद्दीकी, सलाम सिद्दीकी आदि ने बताया कि दो माह बाद वह घर वापस आने वाले थे, लेकिन उनके आने से पहले उनकी मौत की खबर आ गई।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!