बलरामपुर -भाजपा समर्थित ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी राकेश तिवारी ने गैण्डास बुजुर्ग से किया नामंकन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र-(सम्पादक मुकेश भारती )9161507983
बलरामपुर- ( कैशराम – ब्यूरो रिपोर्ट )
बलरामपुर -भाजपा समर्थित ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी राकेश तिवारी ने गैण्डास बुजुर्ग से किया नामंकन
भाजपा समर्थित ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी राकेश तिवारी ने गैण्डास बुजुर्ग से किया नामंकन गैण्डास बुजुर्ग (बलरामपुर)। जनपद अन्तर्गत विकास खण्ड गैण्डास बुजुर्ग से ब्लॉक प्रमुख पद हेतु भाजपा समर्थित प्रत्याशी राकेश कुमार तिवारी पुत्र शिव बहादुर, क्षेत्र पंचायत सदस्य रसूलाबाद ने उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा के साथ अपने समर्थकों सहित विकास खण्ड गैण्डास बुजुर्ग मुख्यालय पहुँचकर ब्लॉक प्रमुख पद के लिए नामांकन दाखिल किया। उनके द्वारा सबसे पहले ब्लॉक कार्यालय के निकट बाजार में एक सभा किया गया, जिसमें उन्होंने अपने समर्थकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुझ पर भारतीय जनता पार्टी ने विश्वास जताया है तो मैं पार्टी के विश्वास पर खरा उतरूंगा। और आप सभी को मैं विश्वास दिलाता हूँ कि जनता की सेवा व क्षेत्र के विकास के लिए हर सम्भव प्रयास करूंगा। उसके बाद सभा एक जुलूस में परिवर्तित होकर विकास खण्ड कार्यालय गेट तक गया। गेट के अन्दर कार्यालय में जाकर प्रत्याशी राकेश तिवारी अपने प्रस्तावक के साथ नामांकन काउंटर पर नामांकन पत्र दाखिल किया। भाजपा विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा ने नामांकन पत्र दाखिल कराया। नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान भाजपा विधायक एवं ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी के समर्थक ब्लॉक प्रमुख पद हेतु एकल नामांकन की खुशी में गेट के बाहर मोदी – योगी जिन्दाबाद एवं राम प्रताप वर्मा – राकेश तिवारी जिन्दाबाद के नारे लगा रहे थे। इस अवसर पर डा० सुग्रीव प्रसाद बीडीसी नगवा, शमसाद बीडीसी नन्दौरी, राधेश्याम बीडीसी दुभरा, राधेश्याम मौर्या बीडीसी टेढ़वा, मायाराम यादव बीडीसी गजपुर ग्रिन्ट, सालिकराम मौर्या मण्डल उपाध्यक्ष भाजपा, कोदई प्रसाद गुप्ता, रामकेवल यादव आदि काफी संख्या में बीडीसी, प्रधान, भाजपा नेता व कार्यकर्ता एवं समर्थक गण मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कोतवाल राजकुमार सरोज थाना सादुल्लाहनगर अपने पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे।
( कैशराम – ब्यूरो रिपोर्ट )
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |