समस्तीपुर : समस्तीपुर में बड़ा हादसा, नांव पलटने से दर्जनों डूबे, तीन की मौत – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

समस्तीपुर : समस्तीपुर में बड़ा हादसा, नांव पलटने से दर्जनों डूबे, तीन की मौत

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा -दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
समस्तीपुर : (जकी अहमद – ब्यूरो रिपोर्ट )


समस्तीपुर : समस्तीपुर में बड़ा हादसा, नांव पलटने से दर्जनों डूबे, तीन की मौत
खानपुर थाना क्षेत्र के बछौली गांव में शुक्रवार को बूढ़ी गंडक नदी में एक नांव पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोग लापता हो गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक गांव के वृद्ध राम प्रवेश यादव की निधन के उपरांत एक दर्जन से अधिक लोग एक निजी नांव पर शव के साथ सवार होकर नदी के किनारे एक टिला पर दाह संस्कार करने गए थे। हादसा तब हुई जब लोग दाह संस्कार कर लौट रहे थे, इसी दौरान नदी के ढाब में नाव तेज धार मेंअचानक पलट गई। जिसमें तीन लोगो की शव तत्काल निकाल लिया गया। जबकि लगभग 10 लोगो की खोज जारी था। हलांकि इस दौरान कुछ लोग तैरकर किनारे भी पहुंच गए। हादसा में मरने वालो में बछौली गांव निवासी रामाधार राय का 30 वर्षीय पुत्र चन्द्रजीत कुमार राय, संजय महतो का 15 वर्षीय पुत्र अमन कुमार व अनिल महतो का 16 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार के रूप में पहचान की गई। इधर हादसा में किसी तरह तैरकर निकलने वाले गांव के ही रामजतन राम एवं शोभन महतो को इलाज में ले जाया गया है। हादसा के बाद मुखिया सूरज कुमार नायक, पंसस उमेश प्रसाद महतो, पूर्व सरपंच पशुपति गिरी, समाजिक कार्यकर्ता त्रिपुरारी झा, विनोद कुमार महतो, वकील महतो, दिनेश प्रसाद के अलावा बीडीओ गौरी कुमारी, सीओ रंजन कुमार दिवाकर, थानाध्यक्ष दिल कुमार भारती दलबल राहत कार्य मे लगे हुए थे। उधर हादसा से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। पूछनेे पर बीडीओ गौरी कुमारी ने बताया कि सभी मृतकों के परिजनो को सरकारी लाभ योजना जैसे मुख्यमंत्री दुर्घटना योजना से बीस बीस हजार और आपदा राहत योजना से चार चार लाख रुपया दिया जाएगा। बहरहाल थाना अध्यक्ष दिल कुमार भारती ने सभी लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!