बलरामपुर : अब गर्भवती व धात्रियों को भी लगेगा टीका, 9527 महिलाओं ने लगवाई वैक्सीन – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

बलरामपुर : अब गर्भवती व धात्रियों को भी लगेगा टीका, 9527 महिलाओं ने लगवाई वैक्सीन

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा -दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
बलरामपुर : ( बी०पी० बौद्ध – ब्यूरो रिपोर्ट )


बलरामपुर : अब गर्भवती व धात्रियों को भी लगेगा टीका, 9527 महिलाओं ने लगवाई वैक्सीन

45 जगहों पर बनाए गए थे बूथ, वैक्सीन किल्लत से नहीं आ पाई तेजी

बलरामपुर। (बी०पी० बौद्ध, ब्यूरो रिपोर्ट) जनपद में टीकाकरण अभियान में तेजी को लेकर सरकार ने बुधवार से गर्भवती व धात्रियों को वैक्सीन की डोज देना शुरू कर दिया है। जिले में अलग-अलग 45 बूथ बनाए गए थे, जहाँ सुबह से ही टीका लगवाने के लिए लोग परेशान रहे। कहीं कर्मियों की लापरवाही, तो कहीं वैक्सीन कम पड़ने की वजह से लोगों को विभिन्न समस्याओं से रुबरु होना पड़ा।जिला प्रतिरक्षण अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि सरकार से गाईडलाईन मिलने के बाद गर्भवती व धात्रियों को भी वैक्सीन की डोज लगाई जा रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० विजय बहादुर सिंह ने बताया कि 45 स्थानों पर दस हजार लोगों को टीका लगाया जाना था। लेकिन महिलाओं व बच्चों के रुटीन टीकाकरण होने के चलते 9527 लोगों को ही वैक्सीन लगाई जा सकी। अब तक 340787 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।जागरूकता वाहन रवाना:टीके के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बुधवार को तुलसीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से जागरूकता वाहन रवाना किया गया। अधीक्षक डा० सुमित सिंह ने बताया कि भाजपा जिला महामंत्री विशुनदेव गुप्त ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि महामारी से निजात पाने के लिए सबसे अच्छा और कारगर तरीका वैक्सीनेशन है। जितना जल्द हम टीके के लक्ष्य को प्राप्त कर लेगें, उतना जल्दी देश कोरोना मुक्त हो जाएगा। इस अवसर पर डा० सोम्या नायक समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।


खबर संकलन– बी०पी० बौद्ध
जिला ब्यूरो चीफ
बलरामपुर

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!