बलरामपुर: चिकित्सकों ने शुरू किया दो घंटे कार्य बहिष्कार
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा -दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
बलरामपुर: ( बी०पी० बौद्ध – ब्यूरो रिपोर्ट )
बलरामपुर: चिकित्सकों ने शुरू किया दो घंटे कार्य बहिष्कार
बलरामपुर। (बी०पी० बौद्ध, ब्यूरो रिपोर्ट) प्रान्तीय चिकित्सा सेवा संघ के आह्वान पर शुक्रवार को चिकित्सकों ने दो घंटे कार्य बहिष्कार किया। जिला संयुक्त चिकित्सालय, जिला मेमोरियल चिकित्सालय समेत अन्य अस्पतालों में सुबह 08:00 बजे से 10:00 बजे तक चले कार्य बहिष्कार से मरीजों व तीमारदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।संघ के उपाध्यक्ष डा० सुरेश कुमार वर्मा ने बताया कि जिला संयुक्त चिकित्सालय परिसर में अध्यक्ष डा० आर०के० सिंह की अगुवाई में सीएमएस डा० नानक सरन, सीएमएस डा० ए०के० श्रीवास्तव, डा० रमेश पाण्डेय समेत संघठन से जुड़े सभी चिकित्सक, फार्मासिस्ट, स्वास्थ्य कर्मी एकत्रित हुए। प्रान्तीय चिकित्सा सेवा संघ के सचिव अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि स्थानान्तरण नीति के विरोध समेत अन्य माँगों को लेकर शुरू हुआ कार्य बहिष्कार दो घंटे तक चला, जो आगामी 12 जुलाई 2021 तक चलेगा। दो घंटे कार्य बहिष्कार के दौरान भी आपातकालीन सेवाएं मेडिकोलीगल समेत अन्य जरूरी कार्य किये जाएंगे। चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों की लड़ाई सरकार की जनविरोधी नीतियों से है। मरीजों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
खबर संकलन– बी०पी० बौद्ध
जिला ब्यूरो चीफ
बलरामपुर
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |