बलरामपुर: चार्ज लेने अस्पताल पहुँचे अधीक्षक को लौटाया
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा -दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
बलरामपुर: ( बी०पी० बौद्ध ब्यूरो रिपोर्ट )
बलरामपुर: चार्ज लेने अस्पताल पहुँचे अधीक्षक को लौटाया
बलरामपुर। (बी०पी० बौद्ध, ब्यूरो रिपोर्ट) जनपद अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गैण्डास बुजुर्ग में कुर्सी को लेकर छिड़ी जंग बन्द होने का नाम नहीं ले रही है। स्वास्थ्य सेवाओं की खराब स्थिति को देखते हुए गुरुवार को सीएमओ डा० विजय बहादुर सिंह ने डा० शिवाचाकर भारती को अधीक्षक बना दिया, लेकिन उन्हें भी आराजकता का शिकार होना पड़ा। योगदान करने पहुँचे अधीक्षक को अस्पताल से भगा दिया गया।नए अधीक्षक डा० भारती का आरोप है कि पहले अधीक्षक डा० शोयब ने उन्हें चार्ज देने से मना किया। जब वह चार्ज लेने अस्पताल में उनके पास पहुँच गए, तो खुद व अन्य कर्मियों को बुलाकर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। डा० भारती ने आरोप लगाया कि उनके साथ जो व्यवहार हुआ, वह बहुत गलत था। डा० शोयब को सीएमओ से शिकायत थी। लेकिन उन्होंने गुस्से में अन्य कर्मियों को बुलाकर उनसे अभद्र व्यवहार किया। हालांकि इस आरोप को सिरे से खारिज करते हुए डा० शोयब का कहना है कि उन्हें अपने हटाए जाने की जानकारी नहीं थी। इसलिए उन्होंने चार्ज देने से मना किया था। उनका अपमान नहीं किया गया है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० विजय बहादुर सिंह का कहना है कि गैण्डास बुजुर्ग में आराजकता को देखते हुए डा० शिवाचाकर भारती की तैनाती की गई थी। लेकिन उन्हें लौटा दिया गया, जो गलत है। पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। कोई उचित रास्ता निकाला जाएगा।प्रदर्शन करनेवाले कर्मियों की तय होगी जवाबदेही:गैण्डास बुजुर्ग में अधीक्षक के समर्थन में गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करने आये कर्मियों पर भी अब अनुशासनात्मक कार्यवाही होने के आसार बढ़ गए हैं। बता दें कि गुरुवार को डा० शोयब को हटाए जाने के बाद डीएम आवास पर प्रदर्शन कर कर्मियों ने कहा था कि अधीक्षक डा० शोयब का व्यवहार बहुत अच्छा है। उन्हें हटाया जाना उचित नहीं है। सीएमओ डा० विजय बहादुर सिंह का कहना है कि अधीक्षक का कार्य-व्यवहार अच्छा है तो फिर स्वास्थ्य कार्यक्रमों में सीएचसी पिछड़ क्यों रही है। चिकित्सक ने कर्मियों को भेजकर अनुशासन तोड़ा है। ऐसे कर्मियों की जवाबदेही तय की जाएगी।
खबर संकलन- बी०पी० बौद्ध
जिला ब्यूरो चीफ
बलरामपुर
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |