फतेहपुर : छिवलहा में घर-घर जाकर अभिभावकों को जागरूक कर रहे शिक्षक – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

फतेहपुर : छिवलहा में घर-घर जाकर अभिभावकों को जागरूक कर रहे शिक्षक

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
फतेहपुर : (सुशील कुमार गौतम – ब्यूरो रिपोर्ट )


फतेहपुर : छिवलहा में घर-घर जाकर अभिभावकों को जागरूक कर रहे शिक्षक

खागा (फतेहपुर) छिवलहा जोन के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा अपने विद्यार्थियों के अभिभावकों से संपर्क कर संचारी रोग नियंत्रण, कोविड वैक्सिनेशन एवं ऑनलाइन पढ़ाई हेतु जागरूक किया जा रहा है। खागा तहसील क्षेत्र के छिवलहा में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जनता इंटर कॉलेज छिवलहा के प्रधानाचार्य डॉ सुरेन्द्र कुमार मालवीय जी के निर्देशन में वरिष्ठ प्रवक्ता अनिल सिंह जी प्रतिदिन कई अभिभावकों से संपर्क कर रहे हैं ।और उन्हें संचारी रोग से बचने, कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करते हैं। और विद्यालय की शिक्षिका सक्षमा वर्मा एवं सूर्य प्रकाश सरोज, शिक्षक अंकित सिंह द्वारा अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को जागरूक किया जा रहा है। वहीं अकबरपुर चोराई के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के नोडल शिक्षक आवास कुमार सहयोगी शिक्षकों अवध किशोर, राजेश मौर्य, मनीष सिंह के साथ प्रतिदिन अभिभावकों से संपर्क करते हुए संचारी रोग से बचाव, कोविड टीकाकरण एवं विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए प्रेरित करते हैं। छिवलहा जोन के नोडल अधिकारी प्रमोद द्विवेदी ने बताया कि संचारी रोग दस्तक एवं नियंत्रण अभियान माह के अंतर्गत इस सप्ताह शिक्षकों द्वारा अभिभावकों से संपर्क करते हुए उन्हें संचारी रोग नियंत्रण, कोविड टीकाकरण के लिए जागरूक किया जा रहा है ।और नए सत्र में धीमी गति से चल रही प्रवेश प्रक्रिया के लिए भी अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा है। यह शिक्षक-अभिभावक जन संपर्क अभियान 12 जुलाई तक चलेगा। छिवलहा जोन के शिवराम साहू बालिका इंटर कालेज, शिवशंकर अग्रहरि इंटर कॉलेज नवाबगंज, संकठा प्रसाद इंटर कालेज मवई आदि विद्यालयों में भी यह कार्यक्रम अनवरत रूप से जारी है।


बहुजन इण्डिया 24 न्यूज
दैनिक बहुजन प्रेरणा समाचार पत्र
सुशील कुमार गौतम के साथ कैमरा मैन जितेंद्र कुमार मौर्य
फतेहपुर ब्योरो चीफ
उत्तर प्रदेश

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!