सिद्धार्थनगर : सिद्धार्थनगर जिले से जीते प्रत्याशी सपा – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

सिद्धार्थनगर : सिद्धार्थनगर जिले से जीते प्रत्याशी सपा

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
सिद्धार्थनगर : (मुकेश गौतम- ब्यूरो रिपोर्ट )


सिद्धार्थनगर : सिद्धार्थनगर जिले से जीते प्रत्याशी सपा
1- बाँसी ब्लॉक से सपा प्रत्याशी नीलम यादव की जीत । मिले 51 वोट ।
बीजेपी प्रत्याशी नीलम मिश्रा को 25 मत

2-इटवा ब्लॉक से सपा प्रत्याशी सूर्यमती पांडेय जीती । मिले 57 वोट।
बीजेपी प्रत्याशी राधा देवी को मिले 23 वोट ।

***
बीजेपी
3- जोगिया से बीजेपी प्रत्याशी सावित्री देवी जीती। मील 44 वोट ।
सावित्री संतराम निर्दलीय को मिले 22 वोट ।

4- शोहरतगढ़ ब्लॉक से बीजेपी प्रत्याशी प्रीति यादव जीती । मिले 39 मत ।
निर्दलीय प्रत्याशी सरोज चौधरी मिला 1वोट ।

5- डुमरियागंज से बीजेपी प्रत्याशी मानती त्रिपाठी जीती। मिले 94 मत ।
सपा प्रत्याशी को मिले 15 मत। 1 मत इनवैलिड ।

6- भनवापुर ब्लॉक से
बीजेपी प्रत्याशी शशिकला ओझा जीती । मिले 73 वोट।

वही सपा प्रत्याशी को मिले 16 वोट

7- खेसरहा ब्लॉक से बीजेपी प्रत्याशी पुष्पा जीती । मिले 60 वोट .
निर्दलीय प्रत्याशी कैलाशी को मिले 35 वोट । 1मत इनवैलिड।

8- बढ़नी ब्लॉक से बीजेपी प्रत्याशी मीनाक्षी चौधरी जीती । मिले 64 वोट।
जमाल चौधरी निर्दलीय को मिले 6 वोट

09- नौगढ़ ब्लॉक से बीजेपी की रेनू मिश्रा जीती । मिले 36 वोट। प्रियंका सिंह निर्दलीय को मिले 28 । 5 इनवैलिड
***
निर्दलीय

10- लोटन से आशीष सिंह निर्दलीय जीते । मिले 32 वोट ।
वही बीजेपी प्रत्याशी सुरेन्द्रमाणि को मिले 13 वोट । 6 इनवैलिड वोट

निर्विरोध
उस्का ब्लॉक , मिठवल ब्लॉक, खुनियांव ब्लॉक से निर्विरोध बीजेपी से 3 प्रत्याशी जीते ।
वही बर्डपुर से अपना दल प्रत्याशी नीलम चौधरी निर्विरोध जीते

कुल ब्लॉक -14

बीजेपी 10 ब्लॉक में जीते
सपा 02 ब्लॉक जीते
अपना दल 01 ब्लॉक जीते
निर्दलीय 01 ब्लॉक जीते ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!