अयोध्या : अयोध्या जिले में रुदौली तहसील इकाई की ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

अयोध्या : अयोध्या जिले में रुदौली तहसील इकाई की ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक

😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983

अयोध्या : (फूलचन्द्र – ब्यूरो रिपोर्ट )


अयोध्या : अयोध्या जिले में रुदौली तहसील इकाई की ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक
अकबरगंज वार्ड में राम सनेही लोधी के आवास पर हुई संपन्न,कार्यकारिणी ही संगठन की रीढ़,समाज के हित में अपनी लेखनी चलाएं पत्रकार बोले जिलाध्यक्ष देव बक्स वर्मा संगठन का वार्षिक सम्मेलन अक्टूबर में जिले पर कराने पर बनी सहमति, सभी पत्रकारों का ग्रुप बीमा कराया जाएगा।बैठक में आए पत्रकार साथियों ने अपने अपने सुझाव दिए। बैठक की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष रवि प्रकाश गुप्ता ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष देव बक्श वर्मा तथा संचालन विश्व नाथ तिवारी ने किया ।जिला अध्यक्ष देव बक्स वर्मा ने कहा आदर्श पुरुष संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल के आदर्श के पद चिन्हों पर चलते हुए सगठन को आगे बढ़ाना है। किसी भी संगठन की रीढ़ उसकी कार्यकारिणी होती है। कार्यकारिणी जितनी मजबूत होगी संगठन उतना ही मजबूत होगा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बालेश्वर लाल जी ने जो वट वृक्ष लगाया था वह पूरे प्रदेश में प्रदेश आगे बढ रहा है। आज जरूरत है पत्रकार साथी अपनी लेखनी समाज हित, सामाजिक कार्य गरीबों के हित तथा नकारात्मक कार्यों को रोकने वाला संतुलन बनाए रखने के लिए जनहित में करते रहे। जिला मंत्री जितेंद्र यादव ने कहा कि सम्मेलन से संगठन की मजबूती को बल मिलेगा।जिले पर बड़े स्तर का सम्मेलन होना चाहिए। जिला संगठनमंत्री विश्व नाथ तिवारी ने कहा के संस्थापक जी के आदर्शों पर चलते हुए पत्रकारों के हित के लिए शासन स्तर पर पत्राचार करने की बात कही। जिला प्रचार मंत्री रामराज ने कहा की तहसील स्तर पर ग्रामीण पत्रकारों के लिए प्रेस क्लब बनवाने के लिए शासन स्तर पर पत्राचार करने का सुझाव दिया।तहसील अध्यक्ष धर्मेन्द्र प्रताप वर्मा ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पुरोधा अद्भुत व्यक्तित्व के धनी संघर्षशील व संगठन के नेतृत्व की क्षमता रखने वाले हम लोगों के मसीहा और संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल जी द्वारा स्थापित एसोसिएशन को ऊंचाइयों की तरफ ले जाना है।
रूदौली तहसील अध्यक्ष रवि प्रकाश गुप्ता ने कहा कि रूदौली तहसील सम्मेलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगी।और संगठन को मजबूत करने पर बल दिया। राम सनेही लोधी जिला कार्यकारणी सदस्य ने कहा कि पत्रकारिता समाज का चौथा स्तंभ है समाज को इससे बहुत कुछ मिलता है। वहीं पर ग्रामीण पत्रकार ग्रामीण क्षेत्र का प्रधान सेवक होता है और जनता के सुख दुख में शामिल रहता है। प्रेम प्रकाश गुप्ता ने कहा किसी भी पत्रकार की समस्या होने पर हम लोगों को एकजुट होकर सामने आना होगा। सत्य मार्ग पर चलते हुए हमें आगे बढ़ना है।बैठक में प्रभांशु श्रीवास्तव,दिलीप राजपूत, शचींद्र प्रकाश, विरेन्द्र कुमार यादव, जय सिंह विश्वकर्मा, पंकज कुमार आर्य, अमित बहादुर राजपूत, बृजेश कुमार यादव विश्व नाथ तिवारी, प्रेम प्रकाश,दिलीप,आदि शामिल रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!