मैनपुरी :एसटीएफ की टीम ने 54 बोतल अवैध शराब , 20 कारतूस सहित 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
मैनपुरी : ( सुजाउददीन मंसूरी – ब्यूरो रिपोर्ट )
मैनपुरी :एसटीएफ की टीम ने 54 बोतल अवैध शराब , 20 कारतूस सहित 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
करहल/मैनपुरी एसटीएफ की टीम ने 54 बोतल अवैध शराब , 20 कारतूस सहित 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार करहल :- करहल थाना क्षेत्र में एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है एसटीएफ की टीम ने मुखबिर की सूचना पर आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के करहल कट पर 10 जुलाई को रात 23:40 पर होंडा सिटी गाड़ी से 54 बोतल शराब नाजायज गैर प्रांत , 20 कारतूस 32 बोर बरामद किए हैं एवं तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है पकड़े गए अभियुक्तों के नाम कुंवर पाल राजपूत पुत्र द्वारिका प्रसाद निवासी रानीपुर सगोनी , धीरेंद्र सिंह पुत्र राधेश्याम निवासी नगला जईया थाना एका फिरोजाबाद , दिलधर के पुत्र ए एम करुणानिधि निवासी जिला टेनी तमिलनाडु बताए गए हैं । अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली एसटीएफ की टीम में निरीक्षक अजय पाल सिंह कार्यालय बरेली ,हे0का0 जगबीर सिंह ,हे0का0 शिवओम पाठक , हे0 का0 दिनेश कुमार ,कमांडो संजीव कुमार ,चालक मनोज अवस्थी शामिल रहे ।
( सुजाउददीन मंसूरी – ब्यूरो रिपोर्ट )
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |