बलरामपुर : आम खाने से तीस लोगों को उल्टी दस्त, गाँव में पहुँची स्वास्थ्य टीम – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

बलरामपुर : आम खाने से तीस लोगों को उल्टी दस्त, गाँव में पहुँची स्वास्थ्य टीम

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983

बलरामपुर : ( बी०पी० बौद्ध – ब्यूरो रिपोर्ट )


बलरामपुर : आम खाने से तीस लोगों को उल्टी दस्त, गाँव में पहुँची स्वास्थ्य टीम

आम खाने से तीस लोगों को उल्टी दस्त, गाँव में पहुँची स्वास्थ्य टीम संक्रमित आम खाने से एक गाँव में उल्टी दस्त की शिकायत बलरामपुर। (बी०पी० बौद्ध, ब्यूरो रिपोर्ट) जनपद के एक गांव में संक्रमित आम खाने से उल्टी दस्त की शिकायत बढ़ने लगी। पहले दिन तीन-चार लोग अस्पताल पहुंचे। दूसरे दिन यह संख्या पाँच-छह हो गई। गांव में उल्टी दस्त के मरीजों की संख्या बढ़ते देख स्वास्थ्य टीम गांव पहुंची। यहां 30 लोग उल्टी दस्त से परेशान दिखे। 90 लोगों की जांच कर उन्हें आवश्यक दवाएं दी गई। बारिश आते ही बीमारियों ने पांव पसारना शुरू कर दिया है। गैसड़ी क्षेत्र के सुस्ता गांव में मारी कमला देवी, प्रियंका देवी, अमित कुमार, कुद्दूस, दशरथ, मिठाई, राधेश्याम विवेक, उमेश, गोवर्धन नाथ, चिनकान, अनिल समेत करीब 30 लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत बढ़ने लगी। धीरे-धीरे लोग अस्पताल पहुंचने लगे। इस पर डॉ० अजय गोस्वामी, डॉ० नित्यानंद एवं डॉ० अब्दुल सबूर की अगुवाई में स्वास्थ्य टीम गांव पहुंची। संक्रमण की चपेट में आए 90 मरीजों की जांच कर उन्हें आवश्यक दवाएं दी गई। गंभीर रूप से बीमारों का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज किया जा रहा है। सभी को उबालकर पानी पीने, स्वच्छता व साफ-सफाई पर विशेष सावधानी बरतने के लिए कहा गया है। डॉ० किशन गुप्त ने बताया कि उल्टी दस्त से परेशान गांव के कई लोग दो दिनों से अस्पताल पहुंच रहे थे। इलाज करने के साथ इनसे जानकारी ली गई तो पता चला कि गांव में कोई आम बेचने आया था। आम खरीद कर खाने के बाद लोग उल्टी दस्त की चपेट में आ गए। गैसड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ० वीरेन्द्र आर्या ने बताया कि गांव में गंदगी पहले से ही बहुत अधिक है। स्थिति पर पूरी तरह से नजर रखी जा रही है। एएनएम व आशा को लगातार निगरानी करने की हिदायत दी गई है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० बी०पी० सिंह ने बताया कि गांव में अब स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। स्वास्थ्य टीम ने उन सभी लोगों की जांच कर दवाएं दी हैं। साथ ही गांव के लोगों को स्वच्छता व साफ-सफाई के प्रति अधिक ध्यान देने की हिदायत दी गई है


खबर संकलन– बी०पी० बौद्ध
जिला ब्यूरो चीफ
बलरामपुर

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!