अयोध्या : सैकड़ों की संख्या में ब्लॉक सोहावल पर मनरेगा कर्मचारियों ने दिया धरना प्रदर्शन – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

अयोध्या : सैकड़ों की संख्या में ब्लॉक सोहावल पर मनरेगा कर्मचारियों ने दिया धरना प्रदर्शन

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983

अयोध्या : ( हौसला प्रसाद त्यागी – ब्यूरो रिपोर्ट )


अयोध्या : सैकड़ों की संख्या में ब्लॉक सोहावल पर मनरेगा कर्मचारियों ने दिया धरना प्रदर्शन

मांगे ना पूरी होने पर दिया कार्य बहिष्कार की चेतावनी। मनरेगा कर्मचारी 19 जुलाई को जनपद मुख्यालय और 26 जुलाई को लखनऊ मुख्यालय पर हजारों की संख्या में करेंगे कुच। ब्लॉक सोहावल क्षेत्र के अंतर्गत मनरेगा कर्मियों को जेम पोर्टल में शामिल करने और ग्राम पंचायतों में महिला मेट का चयन करने पर मनरेगा कर्मियों ने आज ब्लॉक सोहावल के प्रांगण में सरकार विरोधी नारे लगाते हुए जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान एक दर्जन से ज्यादा की संख्या में ग्राम रोजगार सेवक समेत संगठन के कई पदाधिकारी और कर्मचारियों ने खंड विकास अधिकारी सोहावल को अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा। मीडियाकर्मियों से बातचीत करने के दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने कहा यदि हमारी मांगों को सरकार संज्ञान में नहीं लेती है तो हम लोग कार्य का बहिष्कार करते हुए अनावरत धरने पर बैठ जाएंगे। धरने को संबोधित करते हुए कार्यक्रम प्रभारी श्री प्रदीप पांडेय ने कहा शासन का यह एक तुगलकी फरमान केवल मनरेगा कर्मियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना है।उन्होंने कहा यदि यह आदेश वापस नहीं लिया गया तो आने वाले 19 जुलाई को जनपद मुख्यालय पर और 26 जुलाई को लखनऊ मुख्यालय पर हमारा संगठन हजारों की संख्या में धरना प्रदर्शन करेगा। और उन्होंने यह भी कहा की धरना प्रदर्शन के दौरान कोई घटना घटती है तो इसकी सारी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। इस दौरान धरने पर बैठे मनरेगा कर्मचारी संघ के ने बताया कि विगत 14 वर्षों से मनरेगा के कर्मचारी अल्प मानदेय के आधार पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा सरकार मनरेगा कर्मचारियों का शोषण ही नहीं कर रही है बल्कि उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ भी कर रही है जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। धरने पर अभय त्यागी ब्लाक अध्यक्ष ,सूरजपाल,धीरेन्द्र पांडेय,विजयशंकर पांडेय,राजेश,महेन्द्र, अजहरुद्दीन, कपिलदेव,धुरुवचंद ,सुखदेवपाल,अनन्तराम, लीलेश सिंह,सतेंद्र तिवारी, अनूपदुबे,अनिल,संजय ,शिवश्याम,ममता,कनक ,श्यामपति, कमलनी,पूजा सेमेत सैकड़ों ग्राम रोजगार सेवक संयोजक अधिकारी आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट- हौसला प्रसाद त्यागी जिला संवाददाता अयोध्या

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!