लखीमपुर खीरी :: जगन्नाथ परिवारों का भोजन समर्पण संकल्प यज्ञ कार्यक्रम
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
लखीमपुर खीरी : (अमरेन्द्र सिंह- ब्यूरो रिपोर्ट ):
लखीमपुर खीरी :: जगन्नाथ परिवारों का भोजन समर्पण संकल्प यज्ञ कार्यक्रम
श्री जगन्नाथ परिवारों का भोजन समर्पण संकल्प यज्ञ कार्यक्रम श्री मुड़िया महंत मंदिर मिश्राना में सेवा भारती द्वारा अनाथों के नाथ प्रभु जगन्नाथ जी की रथ यात्रा के पावन दिवस पर जिला केंद्र पर प्रतिदिन एक परिवार द्वारा एक समय का एक व्यक्ति के लिए प्रतिदिन सम्पूर्ण वर्ष भोजन समर्पण के अंतर्गत श्री जगन्नाथ परिवारों से प्रतिदिन वर्ष भर एक समय के भोजन समर्पण का संकल्प कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिससे जरूरतमंदों गरीबों व निर्बलों को भोजन प्राप्त हो सके। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रभु जगन्नाथ जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन माल्यार्पण व पुष्पार्चन से हुआ। कार्यक्रम की प्रस्तावना जिला सहसचिव योगेश जोशी ने रखी उन्होंने वर्षभर सेवा भारती लखीमपुर द्वारा वर्ष भर किए कार्यों व आगामी किए जाने वाले कार्यों के बारें में पूर्ण ब्यौरा रखा। अनूप कुमार मिश्रा व उनके शिष्य गणों द्वारा प्रभु के समक्ष श्री जगन्नाथ परिवारों का भोजन समर्पण संकल्प यज्ञ कार्यक्रम संपन्न कराए जिसमें परिवारों ने संकल्प लिया कि संपूर्ण वर्ष प्रतिदिन एक व्यक्ति का भोजन समर्पण प्रेम भाव से करेंगे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी सदर अरुण कुमार सिंह ने कहा जगन्नाथ परिवारों द्वारा सेवा कार्य का यह पुनीत संकल्प लिया जाना समाज के प्रति जिम्मेदारी और निष्ठा व्यक्त करता है । सेवा भारती की यह अनूठी और बड़ी पहल है । सेवा का मतलब है बदले में कुछ पाने की भावना रखे बिना किसी व्यक्ति के लिए कुछ करना। मुख्य वक्ताके रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सीतापुर विभाग के विभाग प्रचारक बैरिस्टर जी ने कहा कि सेवा भारती निरंतर समर्पण भाव से अनवरत सेवा कार्यों में संलग्न है। भोजन समर्पण का ये कार्यक्रम समाज में एक दिन जन आंदोलन का रूप लेगा, लोग स्वयं आगे आकर समाज के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करेंगे।सेवा भारती अवध प्रांत के प्रांत महामंत्री रजनीश जी ने कहा कि भोजन मात्र वस्तु नहीं है यह वह तत्व है जिससे जीवन का निर्माण हुआ अतः आप किसी को भोजन समर्पित कर रहे हैं तो इसका अर्थ यह है कि आप उसे जीवन दे रहे हैं समाज में यह चिंतन बनना चाहिए कि हमें निर्बल, गरीब व जरूरतमंदों के लिए समर्पण भाव हमेशा जागृत अवस्था में रखना चाहिए।प्रान्त सचिव श रजनीश ने युवा भारती के अध्यक्ष के रूप में आचार्य अनूप कुमार मिश्र व सचिव अमित सिंह के नाम की घोषणा की व उन्हें नए दायित्व के लिए बधाई दी ।सेवा भारती ने श्रीमती शिप्रा बाजपेई , महावीर अग्रवाल एवम पवन कपूर को सेवा कार्यों के लिए सम्मानित किया। कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में युवराज दत्त महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी.एन मालपानी जी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा देव ऋण, पितृ ऋण के बाद समाज का भी ऋण होता है जिसे चुकाने के लिए हमें समाज के प्रति संवेदनशील होना पड़ता है। हम सब यहां कुछ देने के लिए आए हम ऐसा करने के लिए आए हैं जो सबके लिए कल्याणकारी हो अतः सेवा करने के लिए समाज को एकजुट होना चाहिए। धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने किया उन्होंने कार्यक्रम में आये सभी आगंतुकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। कार्यक्रम का संचालन आशीष प्रताप श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में डॉ आर आर मिश्रा, डॉ डी के वर्मा, अनिल मिश्रा, जिला प्रचारक अभिषेक जी, जिला सह कार्यवाह अमरेश सिंह, नगर प्रचारक सतीश जी , नगर कार्यवाह शानू शुक्ला, कुलदीप गुप्ता, डॉ आर के गुप्ता, डॉ अजय कुमार आगा, डॉ नूतन सिंह, डॉ डी के सिंह आदि सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
(अमरेन्द्र सिंह- ब्यूरो रिपोर्ट )
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |