बलरामपुर :: स्वच्छाग्राहियों ने अपनी मागों को लेकर कलेक्ट्रेट में किया जोरदार प्रदर्शन

😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
बलरामपुर:( बी०पी० बौद्ध – ब्यूरो रिपोर्ट ):
बलरामपुर :: स्वच्छाग्राहियों ने अपनी मागों को लेकर कलेक्ट्रेट में किया जोरदार प्रदर्शन
जनपद में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण में योगदान देने वाले स्वच्छाग्राहियों ने सोमवार को अपनी मागों को लेकर कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के बाद स्वच्छाग्राहियों के द्वारा भूलेख अधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव को सौंपा गया। स्वचछाग्राही संघ के जिलाध्यक्ष वीर बहादुर यादव ने कलेक्ट्रेट में आयोजित धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि पंचायत राज विभाग ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत शौचालय निर्माण में बेहतर योगदान देने के बाद भी उन्हें उपेक्षा का शिकार होना पड़ रहा है। छह माह से स्वच्छाग्राहियों को प्रोत्साहन राशि नहीं दिया गया है। वर्ष 2020 में फेज 2 बेसलाइन सर्वे कराये गए कार्य का भुगतान भी नहीं किया गया है। इन समस्याओं का निस्तारण कराने के लिए विभागीय उच्चाधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। सामुदायिक शौचालयों केयरटेकर का जिम्मा स्वयं सहायता समूह को दिया जा रहा है। स्वचछाग्राही बेरोजगार होने के कगार पर हैं। धरने को मंशा लाल, सुरेश पासवान, विजय शुक्ला, शुभाकर, अनीस, राकेश कुमार, माधुरी, मोहम्मद सलीम, स्वामीनाथ पाल, बलवंत सिंह, अंकित श्रीवास्तव, भानु प्रताप मौर्य, राकेश कुमार मिश्र, नन्द किशोर श्रीवास्तव, दिनेश कुमार कनौजिया, प्रदीप कुमार, तथा मनोज कुमार आदि कई स्वच्छाग्राहियों ने सम्बोधित कर विरोध जताया।
खबर संकलन– बी०पी० बौद्ध
जिला ब्यूरो चीफ
बलरामपुर
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |