गोंडा:: भूगर्भ जल संरक्षण को लेकर दिनांक 16 जुलाई से 22 जुलाई तक मनाया जाएगा भूजल सप्ताह’ – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

गोंडा:: भूगर्भ जल संरक्षण को लेकर दिनांक 16 जुलाई से 22 जुलाई तक मनाया जाएगा भूजल सप्ताह’

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
गोंडा :: ( राम बहादुर मौर्य – ब्यूरो रिपोर्ट )


गोंडा:: भूगर्भ जल संरक्षण को लेकर दिनांक 16 जुलाई से 22 जुलाई तक मनाया जाएगा भूजल सप्ताह’

भूगर्भ जल संरक्षण को लेकर दिनांक 16 जुलाई से 22 जुलाई तक मनाया जाएगा भूजल सप्ताह ’27 विभाग मिलकर चलाएंगे भूगर्भ जल के दुरुपयोग रोकने और जल संरक्षण को लेकर जन जागरूकता अभियान, जिलाधिकारी ने सौंपा जिम्मेदारी’ भूगर्भ जल के उपयोग में लगातार वृद्धि के कारण भूजल उपलब्धता में कमी आने के साथ ही साथ जल प्रदूषण की समस्याएं नई चुनौतियों के रूप में सामने आ रही हैं। भूजल संसाधनों की उपलब्धता में प्रभावी सुधार,गिरते भूजल स्तर के दीर्घकालिक एवं स्थाई समाधान के लिए भूगर्भ जल संसाधनों का प्रभावी प्रबंधन आवश्यक है, आम जनमानस को भू जल संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनाना अति आवश्यक है। भूजल संरक्षण को लेकर आम जनमानस तक संदेश पहुंचाने और जागरूकता लाने के उद्देश्य से 16 जुलाई से 22 जुलाई तक जनपद में भूजल सप्ताह मनाया जाएगा। भूजल सप्ताह का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही द्वारा 27 विभागों के अधिकारियों को प्रचार प्रसार एवं जन जागरूकता अभियान चलाए जाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रभागीय वन अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, अधिशासी अभियंता जल निगम, अधिशासी अभियंता सरयू नहर खंड प्रथम, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी,जिला कार्यक्रम अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, भूमि संरक्षण अधिकारी, सहायक अभियंता लघु सिंचाई, जिला विकास अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला कृषि अधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण खंड, नेहरू युवा केंद्र जिला, समाज कल्याण अधिकारी, परियोजना अधिकारी डूडा, उपायुक्त एनआरएलएम, उपायुक्त मनरेगा, केंद्र प्रभारी कृषि विज्ञान केंद्र, उपायुक्त उद्योग, सहायक निदेशक मत्स्य तथा गैर सरकारी संगठनों द्वारा जिला स्तर एवं तहसील स्तर एवं विकास खंड स्तर पर भूगर्भ जल संरक्षण को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। विद्यालयों एवं कॉलेजों में भूजल सप्ताह के मुख्य विचार बिंदु ’जल संरक्षण है एक संकल्प, नहीं है इसका कोई विकल्प’ पर केंद्रित परिचर्चा, संवाद, निबंध, वाद-विवाद, चित्रकला आदि जागरूकता गतिविधियां आयोजित किए जाएंगे। शहरी क्षेत्रों में नगर विकास विभाग द्वारा पोस्टर, होर्डिंग, बैनर आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा। इसके साथ ही वर्षा जल संचयन एवं भूजल संवर्धन से संबंधित योजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण द्वारा किया जाएगा।


राम बहादुर मौर्य बहुजन इंडिया 24न्यूज़ गोंडा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!