अमेठी :: समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने किया धरना प्रदर्शन – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

अमेठी :: समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने किया धरना प्रदर्शन

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
अमेठी , :: ( रमेश कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट )


अमेठी :: समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने किया धरना प्रदर्शन

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने किया धरना प्रदर्शन अमेठी बढ़ती हुई महंगाई एवं डीजल पेट्रोल के लगातार बढ़ रहे दामो के साथ-साथ हाल में ही संपन्न हुई त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हुई धांधली संबंधित मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर आज उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों की सभी तहसीलों में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर हाथों में पोस्टर बैनर लेकर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए जमकर धरना प्रदर्शन किया। क्रम में अमेठी जनपद की सभी तहसीलों में धरना प्रदर्शन किया गया अमेठी तहसील के रामलीला मैदान में सुबह से ही समाजवादी पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता एकत्रित होने लगे । इसके बाद इन लोगों ने अंबेडकर तिराहा होकर कोतवाली तिराहा होते हुए हाथों में चिलम लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ मुर्दाबाद तथा योगी मोदी होश में आओ के नारे लगाते हुए तहसील गेट पर पहुंचे । जहां पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा अमेठी तहसील परिसर में दूसरे गेट से एंट्री को लेकर पुलिस के सामने प्रदर्शन किया गया। जबकि पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद थी वह दूसरे गेट से तहसील में प्रवेश नहीं होने दिया और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर प्रदर्शन करते रहे अंत में थक हार कर सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस के द्वारा बताए गए गेट से ही तहसील में प्रवेश किया और एसडीएम महात्मा सिंह के चेंबर के सामने जमकर धरना प्रदर्शन किया । इस दौरान अमेठी पुलिस के जवान लगातार चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे पुलिस फोर्स पर्याप्त मात्रा में थी सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त नजर आई। धरना प्रदर्शन करते हुए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी 16 सूत्रीय मांगों से संबंधित महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी अमेठी महात्मा सिंह को सौंपा। इस दौरान समाजवादी पार्टी के नेताओं ने उत्तर प्रदेश की मौजूदा सरकार को छात्र, मजदूर, किसान के साथ-साथ युवाओं का विरोधी बताया उत्तर प्रदेश की जनता सरकार से त्रस्त हो चुकी है । वह अब बदलाव चाहती है ऐसे में अब जनता की तरफ से आवाज उठने लगी है और निश्चित रूप से आगामी 2022 के होने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को भारी बहुमत से सत्ता में आना है और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इन सभी प्रदर्शन में एक खास बात यह रही कि समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा जारी पत्र में साफ तौर पर लिखा हुआ था कि सभी कार्यकर्ता एवं नेता कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए धरना प्रदर्शन आयोजित करेंगे । लेकिन यह सिर्फ कागजी ही आदेश देखने को मिला वास्तविकता इससे कोसों दूर दिखाई पड़ी। इस धरना प्रदर्शन में सपा कार्यकर्ताओं एवं नेताओं की उमड़ी भीड़ ने सभी गाइडलाइनों की धज्जियां उड़ा कर रख दी। बाइट – मुकेश यादव (जिला पंचायत सदस्य) बाइट – अभिषेक यादव (नेता समाजवादी पार्टी) बाइट – महात्मा सिंह (एसडीएम।


अमेठी , :: ( रमेश कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट )

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!