बस्ती ::स्वास्थ्य विभाग मे वार्डव्वाय पद की नौकरी से जब विभाग ने हटा दिया तो उच्चन्यायलय ने भी राहत नहीं दिया
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
बस्ती : * ( सोनूराव – ब्यूरो रिपोर्ट)
बस्ती ::स्वास्थ्य विभाग मे वार्डव्वाय पद की नौकरी से जब विभाग ने हटा दिया तो उच्चन्यायलय ने भी राहत नहीं दिया
बहूचर्चित ग्राम डिलिया पोस्ट दुधौरा के गरिमा भारती के मृतक आश्रित नियुक्ति मामले मे जालसाजी से पाए स्वास्थ्य विभाग मे वार्डव्वाय पद की नौकरी से जब विभाग ने हटा दिया तो उच्चन्यायलय ने भी राहत नहीं दिया बल्कि वादी प्रमोद कुमार चौधरी के ऊपर 10000 रुपये का जुर्माना लगते हुए याचिका खारिज कर दिया उक्त आशय की जानकारी गरिमा भारती ने जिलाधिकारी बस्ती कार्यालय पर प्रार्थना पत्र देने के बाद बताया की उसकी माता पार्वती देवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सल्टॉआ मे ANM पद पर कार्यरत रहते हुऐ दिनांक 11-05-2018 को मृत्यु हो गयी उनके कार्यक्षेत्र की एक आशा ललिता चौधरी के पति ने जालसाज करके मेरी माता पार्वती को अपनी पत्नी बताते हुऐ विभागीय मिली भगत से वार्डव्वाय के पद पर मृतक आश्रित नौकरी व जी पी एफ का पैसा ले लिया जिसके सम्बन्ध मे मेरी शिकायत पर मण्डलायुक्त बस्ती ने जांच टीम बनाकर जांच कराई जिसमे प्रदीप कुमार चौधरी को सेवा से पृथक करते हुऐ मुझे सेवा मे रखने की संतुती की गयी साथ ही दोषियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की भी संतुति की गयी जिस पर कार्यवाही न होने पर उच्च न्यायलय इलाहाबाद मे याचिका संख्या 2651/2021 दाखिल होने पर उक्त जालसाज को सेवा से पृथक कर दिया गया परन्तु मुझे सेवा मे अभी तक नहीं रखा गया! सेवा मे पुनः स्थापित होने के लिए प्रदीप कुमार चौधरी की याचिका संख्या 6722/2021 को भी उच्चन्यायलय इलाहाबाद ने दिनांक 05-07-2021 को 10000 का जुर्माना लगाते हुऐ खारिज कर दिया और पाया की अधिकारियो को मिला कर जालसाज करने वाले को दंडित किया जाना चाहिए तमाम सामाजिक संगठनों ने अनुसूचित जाति के महिला को न्याय दिलाने के लिए शासन व प्रशासन से मांग किया जिसमे मौजूद रहे मुख्य रूप से अर्जक समाज के राष्ट्रीय संयोजक गौरी शंकर, भीम युवा वाहिनी के चीफ सोनू राव,अजय कुमार, साधुशरण आर्य पूर्व निदेशक सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार का0 राम लौट इनक्लावी नवजवान सभा, वरिष्ठ पत्रकार अनिल कुमार राठौर, अर्जक संघ के पूर्व जिला मंत्री सिद्धनाथ प्रजापति, शिवा जी पासववान वरिष्ठ समाज सेवक,इत्यादि।
बस्ती : * ( सोनूराव – ब्यूरो रिपोर्ट)
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |