पिकअप व एम्बुलेंस पलटने से एक की मौत, पाँच घायल – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

पिकअप व एम्बुलेंस पलटने से एक की मौत, पाँच घायल

😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983

बलरामपुर : (बी पी बौद्ध – ब्यूरो रिपोर्ट)


बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार

पिकअप व एम्बुलेंस पलटने से एक की मौत, पाँच घायल

लखीमपुर से मजदूरों को लादकर सिद्धार्थ नगर जा रही थी पिकअप, उतरौला में एम्बुलेंस पलटने से दो घायल

बलरामपुर। (बी०पी० बौद्ध, ब्यूरो रिपोर्ट) लखीमपुर से मजदूरों को लादकर सिद्धार्थ नगर जा रही पिकअप देहात कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग बहराइच स्थित गोपियापुर गाँव के पास शनिवार को भोर साढ़े चार बजे पलट गई। दुर्घटना में लखीमपुर के इसाईनगर थाना क्षेत्र के गणेशपुर गाँव निवासी श्रमिक रोहित की मौत हो गई।
दुर्घटना में 15 से अधिक मजदूर घायल हो गए। इनमें से तीन मजदूर राकेश, बलराम यादव एवं हीरालाल की हालत नाजुक होने पर बहराइच जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। उधर शुक्रवार की रात 12:00 बजे उतरौला के दुखहरन नाथ मन्दिर के पास निजी अस्पताल का एम्बुलेंस राहगीर गांधीनगर निवासी रमेश यादव के ऊपर पलट गया। एम्बुलेंस के चालक को भी चोटें आईं हैं। रमेश की हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
बताया जाता है कि लखीमपुर से करीब 30 मजदूरों को पिकअप पर लादकर सिद्धार्थ नगर जनपद ले जाया जा रहा था। रास्ते में देहात कोतवाली क्षेत्र के बहराइच मार्ग स्थित गोपियापुर गाँव के पास पिकअप चालक को झपकी आ गई। इससे वाहन अनियन्त्रित होकर पलट गया। ग्रमीणों ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को जिला मेमोरियल चिकित्सालय पहुँचाया। श्रमिक रोहित कुमार को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। गम्भीर रूप से घायल राकेश, बलराम यादव व हीरालाल को बहराइच जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सीओ सिटी ने बताया कि चालक को नींद आने के कारण दुर्घटना हुई। घायल सभी मजदूर जिला लखीमपुर के निवासी हैं। करीब 15 मजदूर मामूली रुप से घायल हुए थे, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। दूसरी तरफ उतरौला में गोण्डा मोड़ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार एम्बुलेंस दुखहरण नाथ मन्दिर के सामने अनियंत्रित हो गई। एम्बुलेंस सड़क किनारे खड़ी कार से टकराकर राहगीर उमेश के ऊपर पलट गई। बताया जाता है कि एम्बुलेंस चालक नशे में था। चौकी प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि एम्बुलेंस चालक का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।


खबर संकलन– बी०पी० बौद्ध
जिला ब्यूरो चीफ बलरामपुर

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!