बलरामपुर :; सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया लेकिन उसका ताला अब तक नहीं खुल सका – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

बलरामपुर :; सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया लेकिन उसका ताला अब तक नहीं खुल सका

1 min read
😊 Please Share This News 😊

 बहुजन इंडिया 24 न्यूज व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983

बलरामपुर: : ( बी०पी० बौद्ध – ब्यूरो रिपोर्ट)


बलरामपुर :; सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया लेकिन उसका ताला अब तक नहीं खुल सका
सामुदायिक शौचालयों में ताला, जिले में ओडीएफ का हवाला 800 ग्राम पंचायतों में ₹- 60 करोड़ से बने सामुदायिक शौचालय, खुले में शौच जाने से नहीं खत्म हो रही गन्दगी जनपद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को जिम्मेदार ही पलीता लगा रहे हैं। गाँवों को खुले में शौचमुक्त कर स्वच्छ बनाने की मंशा ग्राम पंचायत अधिकारियों की उदाशीनता से परवान नहीं चढ़ पा रही है। वजह यह है कि जिले की ग्राम पंचायतों में लाखों रुपये खर्च करके सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया। लेकिन उसका ताला अब तक नहीं खुल सका है। इससे आज भी लोग खुले में शौच जाने को मजबूर हैं। दीवारों पर लिखे स्वच्छता स्लोगन व जागरूक करते चित्र महज दिखावा बन कर रह गए हैं। सामुदायिक शौचालय शुरू न होने से गाँवों को ओडीएफ बनाने का दावा हवा-हवाई साबित हो रहा है। गाँवों में गन्दगी के कारण संक्रामक बीमारियाँ पांव पसार रहीं हैं। जनपद के सभी 800 ग्राम पंचायतों में 60 करोड़ रुपए की लागत से सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है। ग्राम पंचायतों में दो प्रकार के सामुदायिक शौचालय बनवाएं गए हैं। अधिक आबादी वाले ग्राम पंचायतों में साड़े सात लाख रुपये और कम आबादी वाले ग्राम पंचायतों में साढ़े पांच लाख रुपये में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है। इसका लाभ जनपद के करीब 20 लाख आबादी को मिलना है।विभागीय अधिकारियों की मानें तो सामुदायिक शौचालय संचालन की जिम्मेदारी “स्वयं सहायता समूह” की महिलाओं को दी जानी है। समूहों का गठन न होने से व अन्य समस्याओं के कारण से शौचालय शुरू नहीं हो सके हैं। जनपद में कुल 09 ब्लॉक। 800 ग्राम पंचायतों में बनवाएं गए सामुदायिक शौचालय।20 लाख ग्रामीण आबादी को मिलना है लाभ। 60 करोड़ रुपए की लागत से हुआ निर्माण। 5.50 लाख व 7.50.लाख रुपए के अलग-अलग बने सामुदायिक शौचालय। जल्द शुरू होंगे शौचालय: जिला पंचायत राज अधिकारी नीलेश प्रताप सिंह का कहना है कि जनपद में सामुदायिक शौचालय का निर्माण हो चुका है। इसके संचालन के लिए महिला स्वयं सहायता समूहो को जिम्मेदारी दी जाएग। एक माह के भीतर जनपद के सभी शौचालय शुरू हो जाएंगे।


खबर संकलन– बी०पी० बौद्ध
जिला ब्यूरो चीफ
बलरामपुर

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!