लखीमपुर :;4 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं लिखी गई रिपोर्ट
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
लखीमपुर: : ( अमरेंद्र सिंह – ब्यूरो रिपोर्ट)
लखीमपुर :;4 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं लिखी गई रिपोर्ट
4 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं लिखी गई रिपोर्ट नारी शक्ति मिशन महज एक दिखावा बन कर रह गया मामला लखीमपुर खीरी सदर कोतवाली के मोहल्ला हिदायतनगर का है। यहां की तरन्नुम की शादी 4/11/2017 को उस्मान पुत्र आबिद अली निवासी बड़ागाव मेहदी कोतवाली फूलबेहड़ जिला खीरी के साथ स्थिति अनुसार दान दहेज देकर हुई थी, मगर शादी के कुछ दिन बीत जाने के बाद ससुराल पक्ष ने अतिरिक्त दहेज की मांग चालू कर दी, जिसमें एक प्लाट की मांग रखी गई, किसी तरीके से घर वालों ने पैसे इकट्ठे करके 10 लाख रुपए का प्लाट लेकर दे दिया। इससे भी जब पेट नहीं भरा तब एक मोटरसाइकिल और ₹500 रोज की मांग करने लगे। इतना देने में जब मायके वाले असमर्थ साबित हुए, तब तरन्नुम को मारने पीटने लगे और जान से मार देने की नियत से ग्लोवर से जला दिया, जिससे तरन्नम बुरी तरीके से जल गई काफी इलाज करवाने के बाद तरन्नुम की हालत सही हुई, अब तलाक देकर बच्चों सहित घर से भगाने की धमकी देते हैं। इसकी तहरीर जब तरन्नुम ने सदर कोतवाली में दी तो इसकी नहीं सुनी गई। 4 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक मुकदमा नहीं लिखा गया। नारी शक्ति मिशन भी दिखावा साबित हो रहा है। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के लाख प्रयासों के बावजूद खीरी पुलिस अपने काम के प्रति ईमानदारी नहीं बरतती है। इधर कोतवाल साहब का कहना है कि अगर दहेज एक्ट का मुकदमा लिखवा हो तो हम लिख देंगे और जानलेवा हमले का मुकदमा हम नहीं लिखेंगे, जब यह निंदनीय कृत्य है, जब मामला जानलेवा हमला का है तो हम खाली दहेज एक्ट का मुकदमा कैसे लिखवा दे।
लखीमपुर: : ( अमरेंद्र सिंह – ब्यूरो रिपोर्ट)
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |