लखीमपुर खीरी : उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला की अध्यक्षता में हुई पीस कमेटी की बैठक
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा हिंदी दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
लखीमपुर खीरी : एजाज अहमद (ब्यूरो रिपोर्ट )
लखीमपुर खीरी : उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला की अध्यक्षता में हुई पीस कमेटी की बैठक
मोहम्मदी खीरी कोतवाली परिसर में उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया बैठक में बकरीद व कावड़ यात्रा के संबंध में चर्चा की गई बैठक में आए लोगों को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने कहा कि कोविड़ गाइड लाइन के अंतर्गत सभी त्यौहार मनाए जाएंगे उन्होंने कहा कि सभी लोग बकरीद की नमाज अपने अपने घरों में ही अता करें इसके अलावा कावड़ यात्रा के संबंध में प्रशासन की गाइडलाइन का उल्लेख करते हुए एसडीएम स्वाति शुक्ला ने कहा की कावड़ यात्रा इस बार नहीं निकलेगी जो लोग सामूहिक रूप से कावड़ यात्रा का आयोजन करते हैं उन्हें निर्देशित किया जा रहा है कि इस बार कांवर यात्रा ना निकाले उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति गाइडलाइन का उल्लंघन करके त्यौहार ना मनाएं प्रशासन की पूरी नजर रहेगी उप जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद को आदेशित करते हुए कहा त्यौहार के दिन सभी मंदिर और मस्जिदों के बाहर सफाई व्यवस्था बस चूना आदि डलवाना सुनिश्चित करें इसके अलावा बकरीद के दिन आवारा पशु सूअर आदि को प्रतिबंधित किया जाए जिससे त्यौहार मनाने वाले किसी शख्स को कोई परेशानी ना हो इसके अलावा उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि बिजली की आपूर्ति अबाधित रूप से जारी रखी जाए बैठक को पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मोहम्मद मुबीन खान रवि शुक्ला मोहम्मद अब्बास नकवी पेश इमाम जमा मस्जिद असजद सिद्दीकी ने भी संबोधित किया इस अवसर पर कस्बा इंचार्ज जगपाल सिंह हरविंदर सिंह शिवम राठौर मोहम्मद शाहिद सहित नगर के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
क्राइम रिपोर्टर एजाज अहमद
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |