मैनपुरी : थाना औंछा,क्षेत्र में मंडप से उठाये गये दूल्हे की चर्चा रही गर्म
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा हिंदी दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
मैनपुरी : सुजाउददीन (ब्यूरो रिपोर्ट )
मैनपुरी : थाना औंछा,क्षेत्र में मंडप से उठाये गये दूल्हे की चर्चा रही गर्म
थाना औंछा क्षेत्र के ग्राम ज्योती खुड़िया में शादी करने आये भोजपुरी फिल्मों में काम करने वाला दूल्हा को पहले से शादी करें होने के आरोप में उसकी पहले की पत्नी ने थाने की हवा खिलाई वहीं दूल्हा से दुगनी उम्र की औरत ने लगाये आरोप जिसका बेटा दूल्हा की उम्र से ज्यादा है उसकी शिकायत पर औंछा पुलिस ने दूल्हा को पकड़ कर किया थाने में बन्द वहीं होने वाली दुल्हन के हाथों में लगी रही मेहंदी,दुल्हन के परिजन व दूल्हा के परिजनों में देर शाम तक समझौता का चलता रहा प्रयास वहीं आरोप लगाने वाली महिला शाम तक नहीं आई थाना औंछा,क्षेत्र में मंडप से उठाये गये दूल्हे की चर्चा रही गर्म
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |