बलरामपुर : नहर कटने से तीन हजार बीघा फसल जलमग्न, किसानों को नुकसान होने की अशंका
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा हिंदी दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
बलरामपुर : (बी०पी० बौद्ध ब्यूरो रिपोर्ट)
बलरामपुर : नहर कटने से तीन हजार बीघा फसल जलमग्न, किसानों को नुकसान होने की अशंका
महुआ गाँव के मजरे पटखौली के पास कट गई इटवा रजवाहा, सिंचाई विभाग टीम ने शुरू किया नहर बाँधने का कार्य
बलरामपुर। (बी०पी० बौद्ध, ब्यूरो रिपोर्ट) जनपद के विकास खण्ड रेहरा बाजार अन्तर्गत ग्राम पंचायत महुआ गाँव के मजरे पटखौली के पास सरयू नहर खण्ड- दो की इटवा रजवाहा नहर सोमवार को कट गई। इससे करीब तीन हजार बीघा गन्ने व धान की फसल जलमग्न हो गई। इससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है। किसानों को भारी नुकसान होने की चिंता सता रही है। आक्रोशित किसानों ने फसल की क्षतिपूर्ति न मिलने पर आन्दोलन करने की चेतावनी दी है। उधर अधिषासी अभियंता सरयू नहर खण्ड- दो, गोण्डा ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचकर नहर को बंधवाना शुरू कर दिया है।
शिवकुमार वर्मा, रामभवन, यदुलाल, माधव, गुरुदीन, सूर्यकेश, चेतराम, कामता, लालता, राम चन्दर, मयाराम, आजाद, ओमकार, रामनेवास, शिवराम, रामदुलारे, बेचन, रोशन, तिलकराम, पेशकार, परशुराम, लवकुश, रामकरन आदि किसानों व ग्रामीणों का आरोप है कि नहर विभाग की लापरवाही के कारण जुवारा, अहिरौली, अचलपुर रूप, सेमरा, बैरिया सुर्जनपुर व महुआ गाँव की तीन हजार बीघा फसल जलमग्न हो गई है।वहीं, धान व गन्ने की फसल बरबाद हो जाने से किसान निराश हैं। किसानों व ग्रामीणों ने कहा कि नहर विभाग के अधिकारियों को बार-बार सूचना देने के बाउजूद बिना सफाई कराए ही अधिक मात्रा में पानी छोड़ दिया गया। नहर विभाग की मनमानी के कारण किसान अपनी उपज से हाथ धो बैठे हैं। किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है। किसानों ने दोषी अभियन्ताओं के खिलाफ कार्यवाही समेत फसल की क्षतिपूर्ति दिलाने की गोहार लगाई है। ऐसा न होने पर किसानों ने चक्काजाम व आन्दोलन की चेतावनी दी है।इस बाबत अधिषासी अभियंता आर०बी० सिंह का कहना है कि वह अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद हैं। कटी नहर को बाँधने का काम तेजी से किया जा रहा है। जल्द ही पानी बन्द कर दिया जाएगा।
खबर संकलन– बी०पी० बौद्ध
जिला ब्यूरो चीफ
बलरामपुर
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |