मैनपुरी ** : कुसमरा नगर में ईद की तरह फिर से बकरीद पर भी रहे ईदगाह खाली – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

मैनपुरी ** : कुसमरा नगर में ईद की तरह फिर से बकरीद पर भी रहे ईदगाह खाली

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा हिंदी दैनिक समाचार पत्र (संपादक मुकेश भारती) 9161507983
मैनपुरी **:(सुजाउददीन – ब्यूरो रिपोर्ट)


मैनपुरी ** : कुसमरा नगर में ईद की तरह फिर से बकरीद पर भी रहे ईदगाह खाली

स्लग -कुसमरा नगर में ईद की तरह फिर से बकरीद पर भी रहे ईदगाह खाली मैनपुरी जनपद के कस्बा कुसमरा में कोविड-19 की महामारी को देखते हुए सरकार ने जो गाइडलाइन जारी किए थे सभी धार्मिक स्थल पर किसी प्रकार की भीड़ भाड़ ना की जाए सरकार की गाइडलाइन कोविड-19 की महामारी को देखते हुए कुसमरा प्रशासन ने सुबह से ही कमर कस ली है जैसा कि ईद की नमाज भी लोगों ने घरों पर ही अदा की थी और इस बकरीद की भी नमाज मुस्लिम समुदाय के लोगों ने घरों पर ही नमाज अदा की है कुसमरा जामा मस्जिद और ईदगाह पर कुसमरा चौकी पुलिस बल के साथ तैनात रहा ताकि कुसमरा जामा मस्जिद व ईदगाह पर किसी प्रकार की भीड़ भाड़ ना हो वहीं जामा मस्जिद पेसे इमाम मोहम्मद हाफिज जाकिर हुसैन ने सभी कुसमरा नगर वासियों को बकरीद की दिली मुबारकबाद दी और मुस्लिम समुदाय के लोगों से यह अपील की थी कि सारे मुस्लिम भाइयों अपने घर पर ही ईद उल -अजहा की नमाज अदा करें और इस कोविड-19 की जो इस वक्त हमारे देश में महामारी के रूप में फैल रही है इसके लिए दुआ करें और मुस्लिम समुदाय के लोगों से यह भी कहा कि कुर्बानी खुले में न की जाए। जो भी उसकी गंदगी हो उसे खुले में न फेंक और किसी भी प्रकार से प्रतिबंध जानवरों की कुर्बानी नहीं होगी। और मिलजुलकर त्यौहार मनायें इस मौके पर मौजूद रहे सभासद अशरफ हुसैन अंसारी मस्जिद के सदर हबीब खान ,जुवेर हसन अलवी,हाफिज जावेद, ताहिर हुसैन अंसारी हाजी अख्तर अली हाजी मुस्ताक अली हाजी मुबारक खाँ मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की।


मैनपुरी **:(सुजाउददीन – ब्यूरो रिपोर्ट)

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!