मथुरा *:*बहुजन समाज के लोगों द्वारा साइकिल यात्रा का स्वागत सम्मान – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

मथुरा *:*बहुजन समाज के लोगों द्वारा साइकिल यात्रा का स्वागत सम्मान

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
मथुरा *:* (विजय कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट )


मथुरा *:*बहुजन समाज के लोगों द्वारा साइकिल यात्रा का स्वागत सम्मान
राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी काशीराम चन्द्र शेखर आजाद जी व राष्ट्रीय अध्यक्ष भीम आर्मी परम आदरणीय विनय रतन सिंह जी निर्देशानुसार जाति तोड़ो समाज जोड़ो सामाजिक परिवर्तन साइकिल यात्रा कल दिनांक 20 जुलाई को महर्षि वाल्मीकि वाटिका भरतपुर गेट से होली गेट विकास बाजार डैंपियर नगर सौंख अड्डा मछली फाटक बाल्मीकि बस्ती खटीक मोहल्ला स्टेट बैंक नया बस स्टैंड महोली रोड बजरंगी कांटा मंडी चौराहा सौंख रोड कृष्णा नगर भूतेश्वर कृष्ण जन्म भूमि रविदास आश्रम रानी मंडी डीग गेट भरतपुर गेट से होते हुए महर्षि वाल्मीकि वाटिका पर यात्रा का समापन किया गया जगह जगह पर बहुजन समाज के लोगों द्वारा साइकिल यात्रा का स्वागत सम्मान किया गया जिसमें मुख्य रूप से मौजूद रहे अर्चना गौतम जी, प्रीति जी अध्यक्ष आगरा मंडल महिला मोर्चा ASP,जिला अध्यक्ष ASP एड. दिलीप सागर जी,जिला प्रभारी ASP राजेंद्र निमेष जी,विधानसभा अध्यक्ष ASP सिद्धांत भाटिया,कुणाल डगोर जिला संगठन मंत्री ASP,एड. मानवेंद्र सिंह जिला प्रभारी यूथ विंग ASP,नीरज कुमार जिला अध्यक्ष यूथ विंग ASP,एड. मनोज कुमार जिला महासचिव यूथ विंग ASP, अमित सिंह जी मथुरा वृंदावन विधानसभा महासचिवASP, प्रेम सिंह,राजू कर्दम, पूर्व जिलाध्यक्ष भीम आर्मी हेमेंद्र कुमार जी व अन्य तमाम सैकड़ों कार्यकर्ता साइकिल व मोटरसाइकिल पर पूरी यात्रा में बारिश पड़ने पर भी मौजूद रहे।


मथुरा *:* (विजय कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट )

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!