फतेहपुर : महिंद्रा कम्पनी की नई सीरीज बेलोरो नियो हुई लांच!
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
फतेहपुर : ( सुशील कुमार गौतम – ब्यूरो रिपोर्ट )
फतेहपुर : महिंद्रा कम्पनी की नई सीरीज बेलोरो नियो हुई लांच!
—-खागा में खागा व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल के करकमलों द्वारा हुई लांचिंग!
खागा (फतेहपुर),आज दिनाँक-21-07-21,दिन-बृहस्पतिवार को खागा नगर में महिन्द्रा कम्पनी की नई गाड़ी बेलोरो निओ की लांचिंग समारोह कम्पनी के द्वारा कम्पनी के पूर्वी बाईपास स्थिति शो रूम में रखा गया,जहां पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे खागा व्यापार मंडल के अध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल द्वारा केक काटकर समारोह का शुभारंभ किया गया,इसके बाद में गाड़ी का विधिवत रूप से व्यापार मंडल अध्यक्ष द्वारा लांचिंग किया गया, इस मौके पर अध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का दिन मेरे लिए बहुत ही सौभाग्यशाली है,कि मुझे इतनी बड़ी कम्पनी की नई गाड़ी बेलोरो नियो का लांचिंग करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ,इसके लिए मैं कम्पनी के खागा के ब्रांच मैनेजर संतोष शर्मा जी का विशेष आभारी हूँ।उन्होंने कहा कि मैंने गाड़ी की टेस्ट ड्राईव भी किया वकाई में कम मूल्य में बहुत ही बढ़िया गाड़ी है,हर मामले में गाड़ी बहुत ही शानदार है,अंत उन्होंने कहा कि मैं अपनी ओर से व खागा व्यापार मंडल की ओर से महिंद्रा कम्पनी खागा के जी एम S.M.फैज व मैनेजर संतोष शर्मा जी सहित सभी कर्मचारियों को हार्दिक बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ।इस मौके पर कम्पनी के जनरल मैनेजर एस एम फैजान ने आए हुए अतिथियों सहित सभी लोगों के प्रति दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह नई गाड़ी आप सभी के आशीर्वाद से सक्सेज होगी,जनता जनार्दन का महिंद्रा कम्पनी को हमेशा प्रेम व आशीर्वाद प्राप्त हुआ है,उन्होंने गाड़ी के विषय मे एक एक करके विस्तार से जानकारी दी।इस मौके पर मुख्य रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष व्यापार मण्डल खागा अमिताभ शुक्ल,युवा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुपम शुक्ल,मंत्री अशोक कुमार, भाजपा के युवा जिला उपाध्यक्ष विमलेश पांडेय, युवा के नगर अध्यक्ष जुगेश सिंह, अवधेश मिश्रा,अन्नू कटियार ,रवि सिपाही,सुधीर सिंह राजू सोनी,सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहें
बहुजन इण्डिया 24 न्यूज /हिन्दी दैनिक बहुजन प्रेरणा समाचार पत्र
सुशील कुमार गौतम के साथ कैमरा मैन जितेंद्र कुमार मौर्य
फतेहपुर ब्योरो चीफ
उत्तर प्रदेश
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |