अयोध्या *:* चोरी का रोटावेटर व घटना में प्रयुक्त वाहन पिकप के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
अयोध्या *:* ( फूलचन्द्र – ब्यूरो रिपोर्ट)
अयोध्या *:* चोरी का रोटावेटर व घटना में प्रयुक्त वाहन पिकप के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
चोरी का रोटावेटर व घटना में प्रयुक्त वाहन (TATA ACE GOLD) पिकप के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या महोदय के कुशल निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अयोध्या महोदय, क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 22.07.2021 को प्रभारी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व मे उ0नि0 राजकुमार यादव, मय पुलिस टीम के देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन में अपराध एवं अपराधियों के सम्बन्ध में विचार विमर्श कर रहे थे मुखबिर खास बताया कि साहब कुछ लोग एक गाडी से रोटावेटर लेकर हलियापुर की तरफ बेचने जा रहे है। इस सूचना पर विश्वास कर हम लोग बीसापुर चौराहे पर घेराबन्दी कर मुखबिर द्वारा बताये गये वाहन के आने का इंतजार करने लगे की कुछ ही देर मे एक गाडी आती हुई दिखाई दी जिसे रुकने का इशारा किया तो गाडी छोड़ कर उसमे बैठे लोग भागने लगे । इस पर घेराबन्दी कर दो अभियुक्त सूरज कुमार पुत्र काशीराम उम्र 22 वर्ष तथा राहुल पुत्र छविलाल उम्र 23 वर्ष निवासीगण अकमा थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या को पकड लिया गया तथा दो व्यक्ति भागने मे सफल रहे । भागे गये अभियुक्त का नाम पता पूछने पर उनका नाम प्रवेश पुत्र स्व0 राम धीरज , कृपाल पुत्र छविलाल निवासीगण अकमा थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या बताये । पकडे गये व्यक्तियो के कब्जे से मु0अ0सं0 231/21 धारा 379 भा0द0वि0 मे चोरी किये गये रोटावेटर कीमत करीब 1.5 लाख रुपये तथा घटना मे प्रयुक्त वाहन सं0 up 42 ct 1476 टाटा लोड़र बरामद किया गया । अभियुक्तगण द्वारा उक्त वाहन से ही रेटावेटर चोरी करना तथा बेचने के लिए ले जाना स्वीकर किया । अभियोग मे धारा 411 भा0द0वि0 की बढोत्तरी कर जेल रवाना किया जा रहा है व फरार शेष 02 अभियुक्तो की गिरफ्तारी का प्रयाश किया जा रहा है । विवरण मुकदमा मु0अ0सं0 231/2021 धारा 379/411 भादवि गिरफ्तार अभियुक्त 1. राहुल पुत्र छविलाल उम्र 23 वर्ष नि0 ग्राम अकमा थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या । 2. सूरज कुमार पुत्र काशीराम नि0 ग्राम अकमा थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या । बरामद माल का विवरण-अभियुक्तगण के पास से 01 अदद रोटावेटर कीमत लगभग 1,50,000 रुपये व घटना में प्रयुक्त वाहन पिकप UP42CT1467 (TATA ACE GOLD) बरामद हुआ । गिरफ्तारकर्ता टीम 1. उ0नि0 राजकुमार यादव थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या 2. उ0नि0 संतोष कुमार मौर्या प्रभारी चौकी एनडीए थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या 3. प्र0उ0नि0 अभिषेक सिंह थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या 4. का0 मनदीप चौधरी थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या 5. रि0का0 रविशंकर थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या
न्यूज रिपोर्ट ब्यूरो चीफ फूलचन्द्र अयोध्या
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |