समस्तीपुर : आधारपुर तिहरे हत्या कांड में पलायन किये लोगों को आर्थिक सहायता देकर पुनर्वास की गारंटी करे सरकार:- महबूब आलम – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

समस्तीपुर : आधारपुर तिहरे हत्या कांड में पलायन किये लोगों को आर्थिक सहायता देकर पुनर्वास की गारंटी करे सरकार:- महबूब आलम

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
समस्तीपुर : (जकी अहमद – ब्यूरो रिपोर्ट )


समस्तीपुर : आधारपुर तिहरे हत्या कांड में पलायन किये लोगों को आर्थिक सहायता देकर पुनर्वास की गारंटी करे सरकार:- महबूब आलम

समस्तीपुर जिले के आधारपुर कांड में पीड़ित परिवारों से मिलकर भाकपा माले विधायक दल के नेता का० महबूब आलम ने शनिवार को आधारपुर पहुंचकर शोक- संवेदना व्यक्त करते हुए दोनों मुकदमें के दोषियों को सजा देने, विडियो फुटेज के आधार पर छूटे नाम जोड़ने, पलायन किये लोगों को आर्थिक सहायता देकर सरकार से तत्काल पुनर्वास कराने, श्रवण राय, सनोवर खातुन, मो० अनवर के परिजनों को मुआवजा देने, बच्चे को सरकारी स्तर पर शिक्षा- दीक्षा की व्यवस्था करने, कांड के दौरान मुकदर्शक बनी पुलिस पर कारबाई करने, भविष्य में ऐसे कांडों की पुनरावृत्ति न हो, इसकी व्यवस्था करने की मांग सरकार से की।का० महबूब आलम फाजिलपुर में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. मौके पर इंसाफ मंच के राज्य उपाध्यक्ष नेयाज अहमद, दरभंगा जिला सचिव शैयद अकबर रजा, ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह, जिला स्थाई समिति सदस्य अमित कुमार, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, राज्य कमिटी सदस्य का० संतोष शहर, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, जीतेंद्र सहनी, आशिफ होदा, चांद बाबू, नौशाद तौहिदी, अरशद कमाल बबलू, खुर्शीद खैर, राहूल कुमार आदि उपस्थित थे। विधायक दल के नेता का० महबूब आलम ने कहा कि अगर ऐसे हृदयविदारक कांड रोका नहीं गया तो लोकतंत्र के साथ भारतीय संविधान पर से देशवासियों का विश्वास उठ जाएगा. भाकपा माले इस मसले पर न्याय दिलाने को लेकर सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी। इंसाफ मंच के राज्य उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने कहा कि कुछ खास संगठन के लोगों द्वारा साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस की उपस्थिति में हुरदंगी नंगा नाच किया और पुलिस मुकदर्शक बन देखती रही. सब कुछ विडियो में कैद है लेकिन प्रशासन कारबाई से भाग रही है. भागती सरकार को घरने के लिए आंदोलन तेज किया जाएगा।
का० महबूब आलम ने श्रवण राय, सनोवर खातुन, मो० अनवर, धायल मो० नुरैन, भीड़ की शिकार बच्चियों, आगलगी स्थल आदि का भी मुआयना कर, पीड़ितों एवं बगलगीर से बातें कर कई महत्वपूर्ण जानकारी ईकट्ठा कर पटना के लिए शाम में रवाना हो गये।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!