कुशीनगर *:* पेट्रोल पंप के कर्मचारी पर चाकू से हमला किया गया
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ बहुजन प्रेरणा हिंदी दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
कुशीनगर *:* ( जितेंद्र भारती – ब्यूरो रिपोर्ट )
कुशीनगर *:* पेट्रोल पंप के कर्मचारी पर चाकू से हमला किया गया
पेट्रोल पंप के कर्मचारी पर चाकू से हमला किया गया। सलेमगढ़/कुशीनगर, तरया सुजान थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे फोरलेन स्थित रिलायंस पेट्रौल पंप माधोपुर के सुपरवाइजर करन प्रसाद पुत्र बहारन प्रसाद उम्र 23, वर्ष निवासी कोईंदी बरियारपुर निवासी जो पेट्रोल पंप से तमकुहीराज कि तरफ से आ रहा था कि रास्ते में तीन लोग मोटरसाइकिल रोक कर करन प्रसाद का मोबाइल छीन लिए बिरोध करने पर चाकू से वार कर दिए एवं मोटर साईकिल टीवीएस स्पोर्ट U.P.57A.K.1442 एवं पाकेट में रखा एक हजार रुपए छिनकर लेकर भाग गए घटना सायं 8:30 बजे लगभग की है। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल व्यक्ति को सीएससी तमकुही राज भेजा गया। पेट्रोल पंप सुपरवाइजर के साथ दो दिन पूर्व मैं भी विवाद हुआ था। जिसकी सूचना पुलिस चौकी तमकुही राज को दी गई थी। चाकू से वार की सूचना पर तत्काल थानाधयक्ष तरयासुजान कपिलदेव चौधरी, चौकीप्रभारी तमकुहीराज सुनील सिंह,चौकीप्रभारी डीबनी जितेंद्र राय चौकीप्रभारी बहादुरपुर दिनेश कुमार मिश्रा एवं उप निरीक्षक संदीप सिंह के साथ पहुंच कर पूछ ताछ के साथ घायल लड़के से पूछ ताछ की । थाना निरीक्षक ने बताया कि तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ तहरीर मिली है। शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जितेंद्र भारती पत्रकार क्राइम रिपोर्टर कुशीनगर,
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |