मैनपुरी *:* भोगांव पुलिस ने किया अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

मैनपुरी *:* भोगांव पुलिस ने किया अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ बहुजन प्रेरणा हिंदी दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
मैनपुरी *:* (सुजाउददीन – ब्यूरो रिपोर्ट )


मैनपुरी *:* भोगांव पुलिस ने किया अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़

भोगांव पुलिस ने किया अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ भोगांव-अपराध की घटनाएं तेजी से बढ़ती जा रही है। साथ ही अवैध कारोबार ने भी जोर पकड़ लिया है। पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुखबिर की सूचना पर भोगांव पुलिस ने असलाह फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी संख्या में बने व अधबने तमंचे तथा तमंचे बनाने के उपकरण बरामद किए। पुलिस ने तमंचा फैक्ट्री चलाने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। आपको बताते चले एसपी अशोक कुमार रॉय के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन शिकंजा के तहत क्षेत्राधिकारी भोगांव अमर बहादुर सिंह के नेतृप्व में थाना प्रभारी निरीक्षक रवींद्र बहादुर सिंह व अन्य पुलिसकर्मी द्वारा मुखबिर की सूचना पर गाँव हसनपुर में जंगल में निकट रेलवे लाइन के पास गुपचुप तरीके से चल रही तमंचा बनाने की फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ किया है। सीओ भोगांव अमर बहादुर में बताया कि थाना पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर छापा मारा था। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन शिकंजा के तहत वांछित अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। उसी कड़ी के तहत रविवार सुबह जब पुलिस मुखबिर की सूचना पर पहुँची तो सम्पूर्णनन्द उर्फ पप्पू पुत्र बालादिन निवासी गांव तूलजापुर थाना भोगांव को गिरफ्तार किया जो अवैध तमंचा बनने का उद्घातन अपराधी है जो पूर्व में ही कई बार जेल जा चुका है। अभियुक्त ने पूछने पर बताया ये मेरा पैत्रिक काम है मेरे पिता जी भी करते थे उनसे ही सीखकर में भी यही काम करने लगा।पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 5 बने हुए और अधबने तमंचों के साथ उपकरण भी बरामद किए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!