मैनपुरी *:* साइवर सेल टीम ने आँनलाइन धोखाधड़ी के मामले में एक शातिर को गिरफ्तार
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (संपादक मुकेश भारती )9161507983
मैनपुरी *:* ( सुजाउददीन – ब्यूरो रिपोर्ट )
मैनपुरी *:* साइवर सेल टीम ने आँनलाइन धोखाधड़ी के मामले में एक शातिर को गिरफ्तार
आँपरेशन शिकंजा :आँनलाइन ठगी करने वालों को देता था प्री एक्टिवेट सिम घिरोर मैनपुरी साइवर सेल टीम ने आँनलाइन धोखाधड़ी के मामले में एक शातिर को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे मे से कई एक्टिवेटेड सिम, मैमोरी, आधार कार्ड आदि बरामद हुई वह गाजियाबाद में एक साथी को उपलब्ध कराता था। पुलिस उसके एक साथी को तलाश कर रही है। लोगों के मोवाईल फोन पर लाँटरी निकलने या किसी सरकारी योजना के तहत लाभ मिलने जैसी मैसेज साइबर ठगों द्वारा भेजे जाते हैं जिसमें इस तहर के आँनलाइन ठगी के कई मामले सामने आ चुके है इनकी जांच में साईबर सेल की टीम लगी हुई है साईबर सेल प्रभारी विक्रम सिंह ने रात्रि अपनी टीम एक्सपर्ट जोगेंद्र चौधरी सरयू कुमार, विजय पाल, महीपाल और मनोज के साथ घिरोर क्षेत्र में में एक स्थान पर दविश दी। पुलिस ने कहा वहाँ ठगी करने वाले एक शातिर को गिरफ्तार किया पूछतांछ में मिली अहम जानकारियां- साईबर सेल ने पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम सलमान पुत्र शफीक अहमद निवासी नूरनगर सिहानी गेट गाजियाबाद कई अहम जानकारियां दी उसने बताया कि मैनपुरी के लोगों के कागज़ात पर करीब 500 से अधिक प्री एक्टिवेटेड सिम गाजियाबाद भेज चुका है। लोगों के कागज़ात सेंटर से वह चोरी कर लेता था उन्हीं कागजात पर सिम जारी करता था पुलिस इस बात से भी इंकार नहीं कर रही है कि इन सिमों का इस्तेमाल देश विरोधी गतिविधि में हो सकता है।
मैनपुरी *:* ( सुजाउददीन – ब्यूरो रिपोर्ट )
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |