समस्तीपुर *:*समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक नदी में महिला डूबी, तलाश जारी
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (संपादक मुकेश भारती )9161507983
समस्तीपुर *:* ( जकी अहमद – ब्यूरो रिपोर्ट )
समस्तीपुर *:*समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक नदी में महिला डूबी, तलाश जारी
समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक नदी में महिला डूबी, तलाश जारी। उजियारपुर प्रखंड के अंगारघाट वार्ड संख्या 4 में बूढ़ी गंडक नदी के तटबंध में एक महिला डूब गई। महिला की पहचान उपेन्द्र सहनी की 50 वर्षीय पत्नी सुमित्रा देवी के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को संध्या में सुमित्रा देवी को शौच का एहसास हुआ तो वह शौच करने बूढ़ी गंडक नदी किनारे चली गई जहां पैर फिसल जाने से गहरे पानी में चली गई। महिला की डूबने की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग देर रात तक काफ़ी खोजबीन किए परंतु नहीं मिली। स्थानीय लोगों ने लाश को निकलवाने के लिए एसडीआरएफ की टीम को बोलवाकर शव को तलाशी में जुटे हुए हैं। मौके पर सीओ संजय कुमार महतो, उजियारपुर के सीओ अजित कुमार झा एवं अंगारघाट थाना के थाना अध्यक्ष प्रेम प्रकाश, एएसआई बीएन सिंह अपने टीम के साथ मौजूद रहकर दिशा निर्देश दे रहे थे। घटना स्थल पर भाकपा माले प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार, मुखिया पति रमेश शर्मा, पूर्व मुखिया अंसार अहमद, प0स0स0 धीरेन्द्र कुमार वर्मा, सरपंच पति महेश चौरसिया, समीम मंसूरी, हरिकांत गिरि, चंदन कुमार सहनी, धर्मेन्द्र सहनी, सुरेश सहनी, मंजू देवी, पिंकी देवी, नूनू वति देवी, रीता देवी आदि मौजूद थे। खबर लिखे जाने तक शव की खोज जारी थी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |